'इस्लामिक स्टेट से बदला लेंगे'

इमेज स्रोत, Reuters
जॉर्डन के किंग अब्दुल्लाह ने देश के लोगों को भरोसा दिलाया है कि इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों से कड़ा बदला लिया जाएगा.
अब्दुल्लाह का बयान जॉर्डन की वायुसेना के पायलट को ज़िंदा जला कर निर्मम हत्या के बाद आया है.
पायलट की हत्या के कुछ ही घंटों बाद जॉर्डन ने दो जिहादियों को तत्काल फाँसी पर लटका दिया था.

इमेज स्रोत, Reuters
अधिकारियों के अनुसार, आत्मघाती हमला करने में असफल रही साजिदा अल-रिशावी और अल-क़ायदा से जुड़े ज़ियाद कारबोली को फांसी पर चढ़ा दिया गया है.
जॉर्डन ने रिशावी के बदले पायलट लेफ़्टिनेंट कसासबेह की रिहाई की कोशिशें की थीं.
अपील
मृत पायलट कसासबेह के पिता ने लोगों से इसका और बदला लेने की अपील की है.
राजधानी अम्मान में लोगों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन कर बदला लेने की मांग की है.

इमेज स्रोत, Epa
इससे पहले आईएस ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें दिखाया गया कि मोएज़ अल कसासबेह नाम के जॉर्डन के पायलट को ज़िंदा जलाकर मार डाला गया.
कसासबेह को 2014 के दिसंबर महीने में उस वक़्त बंधक बनाया गया था, जब उनका विमान सीरिया में रक़्क़ा के पास उड़ रहा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












