आईएस से पायलट को छुड़ाएंगे: जॉर्डन

जॉर्डन पायलट

इमेज स्रोत, Reuters

जॉर्डन ने कहा है कि वह चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े से अपने पायलट को छुड़ाने के लिए हर प्रयास करेगा.

जॉर्डन सरकार का यह बयान जापानी बंधक केंजी गोटो का सिर क़लम करने वाले वीडियो के जारी होने के बाद आया है.

जॉर्डन ने भी केंजी गोटो का सिर कलम किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की है.

जॉर्डन के पायलट लेफ़्टिनेंट मोआज़ अल-कसासबेह को पिछले महीने दिसंबर में उस समय बंधक बनाया था, जब उनका विमान आईएस के ख़िलाफ़ अमरीकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की मदद के मिशन पर था.

सुरक्षित वापसी के बदले

जॉर्डन ने कहा है कि वे पायलट की सुरक्षित वापसी के बदले एक इराक़ी क़ैदी को रिहा करने के लिए तैयार हैं.

जॉर्डन पायलट

इमेज स्रोत, Reuters

सरकारी प्रवक्ता मोहम्मद अल-मोमेनी ने जॉर्डन की सरकारी समाचार एजेंसी पेत्रा को बताया कि पायलट की सुरक्षित वापसी के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, "सभी सरकारी एजेंसियों को इस बात के साक्ष्य जुटाने में लगा दिया गया है जिससे पुष्टि हो सके कि अल-कसासबेह जीवित हैं, ताकि उन्हें जल्द से जल्द आज़ाद कराकर घर लाया जा सके."

जॉर्डन पायलट

इमेज स्रोत, AP

जॉर्डन सरकार को इस बात का डर है कि कसासबेह की रिहाई के बदले आईएस कोई बड़ी राजनीतिक मांग न रख दे.

मोमेनी ने कहा कि जॉर्डन ने केंजी गोटो को बचाने के लिए भी जापानी सरकार के साथ मिलकर प्रयास किए थे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>