'सिर क़लम वाला वीडियो' आने के बाद आक्रोश

इमेज स्रोत, AFP
जापानी बंधक केंजी गोटो का सिर क़लम करने वाले वीडियो के जारी होने के बाद जापान में गुस्से की लहर है.
इस्लामिक स्टेट ने यह वीडियो जारी किया है.
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा,"जापान चरमपंथ के ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई बंद नहीं करेगा और इस्लामिक स्टेट के ख़िलाफ़ लड़ रहे देशों को देने वाले अपने समर्थन का विस्तार करेगा."
गोटो की मां जुनको इशिदो ने कहा कि वह अपने बेटे की मौत पर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. गोटो अपने साहस और सहृदयता के कारण सीरिया गए थे.
इससे एक हफ़्ते पहले जापान के ही एक अन्य बंधक हारूना युकावा का सिर क़लम किए जाने की ख़बर आई थी.
इस्लामिक स्टेट ने जापान के इन दोनों नागरिकों की रिहाई के बदले 20 करोड़ डॉलर की फ़िरौती मांगी थी.
47 वर्षीय केंजी गोटो एक जानेमाने स्वतंत्र पत्रकार और फ़िल्म निर्माता हैं जो बीते साल अक्तूबर में सीरिया गए थे.
सत्यापन का प्रयास

इमेज स्रोत, AP
कहा जाता है कि वे युकावा को रिहा कराने की कोशिश कर रहे थे.
जापान का कहना है कि वह केंजी गोटो की हत्या वाले वीडियो के सत्यापन का प्रयास कर रहा है.
जापान के अधिकारी जॉर्डन के सहयोग से गोटो की रिहाई के लिए कोशिश कर रहे थे.
जॉर्डन के एक पायलट को भी इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने बंधक बना रखा है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












