इस्लामिक स्टेट: 21 ईसाइयों की हत्या

इमेज स्रोत, EPA
एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें मिस्र के अग़वा किए गए 21 ईसाइयों का कथित तौर पर सिर कलम करते हुए दिखाया गया है.
इस्लामिक स्टेट ने इन ईसाइयों को लीबिया से <link type="page"><caption> अग़वा</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/01/150103_coptic_christians_libya_aj.shtml" platform="highweb"/></link> कर लिया था.
इस्लामिक स्टेट से संबंध रखने वाले लीबिया के जेहादियों ने इंटरनेट पर इस वीडियो को जारी किया है.
इससे पहले पिछले हफ़्ते मिस्र के राष्ट्रपति ने लीबिया से मिस्र के सभी नागरिकों को बाहर निकालने का प्रस्ताव किया था.
अग़वा किए गए सभी लोग मिस्र के कॉप्टिक ईसाई थे. उन्हें पूर्वी <link type="page"><caption> लीबिया</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2015/01/150103_coptic_christians_libya_aj.shtml" platform="highweb"/></link> के तटीय शहर सिर्ते से अग़वा किया गया था.
ये इलाका इस्लामिक स्टेट के कब्ज़े में है.
शुक्रवार को जारी गई तस्वीरों के बारे में इस्लामिक स्टेट ने कहा कि इन ईसाइयों को मिस्र के कॉप्टिक गिरिजाघर द्रारा मुसलमान महिलाओं को कथित तौर पर यातना दिए जाने और उनकी हत्या की कार्रवाई के खिलाफ़ बदला लेने के लिए कत्ल किया गया.
मिस्र की सरकार ने लोगों को चेतावनी दी है कि वो लीबिया न जाएं लेकिन अभी भी लोग काम की तलाश में लीबिया जा रहे हैं.
पूर्व में मिस्र में हुए प्रदर्शनों में सरकार से मांग की गई थी कि वो अग़वा किए गए लोगों को छुड़ाने के लिए प्रयास करे.
आंकड़ों के अनुसार मिस्र की कुल जनसंख्या करीब नौ करोड़ है और वहां एक से डेढ़ करोड़ कॉप्टिक ईसाई रहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












