लीबिया: कॉप्टिक ईसाइयों का अपहरण

इमेज स्रोत, BBC World Service
उत्तरी लीबिया में नकाबपोश हथियारबंद लोगों ने मिस्र के 13 कॉप्टिक ईसाइयों को अगवा कर लिया है.
लीबिया के सिर्ते शहर में चश्मदीदों ने बताया कि संदिग्ध इस्लामी चरमपंथी देर रात मिस्र के इन ईसाइयों के घरों में घुसे और उनसे पहचान पत्र दिखाने को कहा.
हथियारबंद लोगों ने ईसाइयों को मुस्लिम मज़दूरों से अलग कर दिया. बताया जाता है कि इसके बाद उनके हाथपैर बांध दिए और चरमपंथी उन्हें अपने साथ गाड़ी में बैठाकर ले गए.

इमेज स्रोत, Reuters
लीबिया में मिस्र के ईसाइयों के अपहरण की ये वारदात पिछले दिनों हुए हमलों में सबसे नई घटना है.
इस हफ़्ते की शुरुआत में सात कॉप्टिक ईसाइयों को सिर्ते शहर में एक फ़र्ज़ी चेकप्वाइंट से अगवा कर लिया गया था, जब वो शहर छोड़कर जाने की कोशिश कर रहे थे.
लीबिया पर इस वक़्त विरोधी सेनाओं का नियंत्रण है और सिर्ते इस्लामी लड़ाकों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








