'लीबिया में इस्लामिक स्टेट के कैंप'

इमेज स्रोत, Reuters
अमरीकी सेना का कहना है कि चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट पूर्वी लीबिया में ट्रैनिंग कैंप चला रहा है.
अमरीकी सेना की अफ़्रीका कमांड के प्रमुख जनरल डेविड रोड्रीगेज़ का कहना है कि इस्लामिक स्टेट के तक़रीबन सौ लड़ाकों को इस क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जनरल रोड्रीगेज़ के अनुसार ये ट्रैनिंग कैंप अभी अपने शुरुआती दौर में ही है.
उन्होंने कहा ''ये लोग बहुत कम उम्र के हैं और अभी बहुत अपरिपक्व हैं. हम केवल ये देख रहे हैं कि ये ट्रेनिंग किस तरह से आगे बढ़ती है.''

इमेज स्रोत, AP
लीबिया में 2011 में कर्नल ग़द्दाफ़ी को परास्त किए जाने के बाद से सत्ता पाने की कोशिश में विभिन्न जनजातियाँ, लड़ाके और राजनीतिक गुट आपस में संघर्ष कर रहे हैं, जिसके चलते वहां अशांति बनी हुई है.
देश के पूर्व में सत्ता पर क़ब्ज़ा पाने के लिए लड़ रहे कई इस्लामी गुटों ने हाल ही में इस्लामिक स्टेट के प्रति निष्ठा व्यक्त की है.
देश का दूसरा सबसे बड़ा शहर बेनग़ाज़ी इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के क़ब्ज़े में है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)












