लीबिया: तीन लोगों के सिर कटे शव बरामद

इमेज स्रोत, Reuters

लीबिया के पूर्वी शहर डेरना में तीन युवा कार्यकर्ताओं का सिर कलम किया हुआ शव बरामद हुआ है.

इन युवाओं के नाम सिराज घाटिश, मोहम्मद बाटू और मोहम्मद अल मेसमारी है. ये कार्यकर्ता सोशल मीडिया के ज़रिए शहर की सूचनाएं दिया करते थे.

इनका इस महीने के शुरू में अपहरण कर लिया गया था.

आईएस के वफ़ादार

डेरना पर कब्ज़े के लिए कई चरमपंथी समूह आपस में लड़ रहे हैं

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, डेरना पर कब्ज़े के लिए कई चरमपंथी समूह आपस में लड़ रहे हैं

डेरना पर नियंत्रण के लिए कई इस्लामिक चरमपंथी संगठन आपस में लड़ रहे हैं. इनमें से कुछ ने अभी हाल में इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी वफ़ादारी दिखाई थी.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि लीबिया में सिर कलम की घटनाएं कभी-कभार ही होती हैं, यहाँ तक की चरमपंथियों के नियंत्रण वाले इलाक़ों में भी नहीं. अभी तक किसी भी संगठन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

कर्नल गद्दाफ़ी को 2011 से सत्ता में अपदस्थ किए जाने के बाद से वहां अलग-अलग क़बीले, चरमपंथी और राजनीतिक गुट सत्ता के लिए लड़ रहे हैं.

राजधानी त्रिपोली में मौजूद बीबीसी संवाददाता राना जावाद का कहना है कि गद्दाफ़ी को अपदस्थ किए जाने के बाद से कई विद्रोही गुट सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद का विरोध कर रहे समूहों के साथ लड़ने चले गए हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi " platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>