लीबिया: होटल पर चरमपंथी हमला, नौ की मौत

इमेज स्रोत, AFP
लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक होटल पर हुए चरमपंथी हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए है जिनमें पांच विदेशी नागरिक बताए जा रहे है.
अधिकारियों के अनुसार कई बदूंकधारी कोरिंथिया होटल में घुस आए और वहां रिसेप्शन पर गोलियाँ बरसाने लगे.

इमेज स्रोत, AP Alitweel
होटल के बाहर इन चरमपंथियों ने कार में रखे बम में धमाका भी किया.
अधिकारियों का कहना है मरने वाले पांच विदेशी नागरिकों में एक अमरीका, एक फ्रांसीसी और तीन एशिया के थे.
इस हमले में 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे जिनमें से तीन की मौत बाद हो गई. हमले के बाद एक बंदूकधारी ने खुद को उड़ा दिया था.
सोशल मीडिया पर इस्लामिक स्टेट की इकाई से जुड़े अकाउंट पर लीबिया में हुए इस हमले की ज़िम्मेदारी ली गई है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए आप यहां <link type="page"><caption> क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2015/01/150127_gurcharan_das_indo_us_economy_pk" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








