फ़्रांस: राजधानी पेरिस में ड्रोन अलर्ट

इमेज स्रोत, AFP
पेरिस पुलिस का कहना है कि उन्होंने शहर में 10 ड्रोन उड़ते दिखे हैं. इसे लेकर शहर के पूर्वी हिस्से में चार लोगों की तलाश जारी है.
इस बार कई दूसरी जगहों और आइफ़िल टावर के आसपास ड्रोन मंडराते दिखे.
फ़्रांस सरकार के मुताबिक़ परमाणु संयंत्र की स्थापना की जगह और मध्य पेरिस में अक्तूबर से अब तक 60 ड्रोन देखे जा चुके हैं.
ख़तरा
राजधानी पेरिस के मॉं रूज़ में व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्डो और यहूदी सुपरमार्केट पर इस्लामी चरमपंथियों के हमले के बाद प्रमुख स्थलों पर सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े किए गए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
पेरिस में बिना लाइसेंस के ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है.
जनवरी में फ़्रांस के राष्ट्रपति फ़्रांस्वां ओलांद के घर एलिसी पैलेस और अमरीकी दूतावास पर ड्रोन देखे गए थे.
पुलिस सूत्रों ने फ़्रांसीसी मीडिया से कहा कि इस बार ड्रोन मंगलवार रात नौ बजे देखे गए.
गश्त लगा रही पुलिस को यह ड्रोन दिखा था जिसका उन्होंने पीछा किया लेकिन ट्रेफ़िक के चलते वह इनकी नज़रों से ओझल हो गया.
अधिकारियों का कहना है कि यह अब तक साफ़ नहीं है कि ड्रोन उड़ाने के पीछे किसका हाथ है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












