फ्रांसः ड्रोन्स का रहस्य गहराया

इमेज स्रोत, AP
पेरिस की महत्वपूर्ण इमारतों के आसपास लगातार दूसरी बार रहस्यमय ड्रोन्स देखे गए हैं. पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा पाई है कि इन्हें कौन चला रहा है.
फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार मंगलवार रात 11 बजे से बुधवार सुबह दो बजे तक पुलिस ने पांच ड्रोन्स को पेरिस की विभिन्न जगहों पर देखा.
रात में पेरिस के ऊपर विमान उड़ाना गैरक़ानूनी है और कम ऊँचाई की उड़ानों के लिए ख़ास अनुमति लेनी पड़ती है.
इससे पहले भी इन्हीं जगहों यानी आइफ़िल टावर, अमरीकी दूतावास और पेलेस डि ला कॉन्कॉर्ड पर इन ड्रोन्स को उड़ते देखा गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
इस बार ड्रोन्स की फ़िल्म ले ली गई है और दस सदस्यों का एक दल इसकी जांच करेगा.
इस बार ड्रोन्स केंद्रीय पेरिस की सीमा पर मौजूद परिवहन केंद्रों के ऊपर उड़ते देखे गए.
सुरक्षा को चुनौती?
छोटे ड्रोन्स बहुत क़ीमती नहीं होते लेकिन पेरिस की संवेदनशील जगहों पर उनका देखा जाना चिंता का विषय है.
पिछले महीने ऐसा ही ड्रोन राष्ट्रपति निवास अलीज़े पेलेस पर देखा गया था और अक्तूबर में पूरे फ्रांस में स्थित परमाणु संयत्रों को निशाना बनाया गया था.
इन ड्रोन्स से हाई क्वालिटी फ़िल्म तो ली जा सकती है लेकिन ये सुरक्षा के लिए गंभीर संकट है या महज़ कुछ उत्साही लोगों का काम- पुलिस अभी इस बारे में स्पष्ट नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर </caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












