पंजाब ने छीनी मुंबई से जीत

punjab

इमेज स्रोत, PTI

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के आठवें सीज़न के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हरा दिया है. मुंबई इंडियंस के लिए हरभजन सिंह की शानदार बल्लेबाज़ी भी काम न आई.

मुंबई में खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के सामने 178 रन का लक्ष्य रखा था.

जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी.

मुंबई इंडियंस ने अपने चार विकेट सिर्फ़ 25 रन पर ही खो दिए थे.

मुंबई इंडियंस के लिए हरभजन सिंह ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी की, उन्होंने 24 गेंदों पर पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 64 रन बनाए.

हरभजन ने सातवें विकेट के लिए सुचिथ के साथ 37 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी की.

harbhajan singh

इमेज स्रोत, PTI

मुंबई इंडियंस को आख़िरी ओवर में 30 रन चाहिए थे लेकिन वो सिर्फ़ 11 रन ही बना सकी.

पंजाब के लिए अनुरीत सिंह, मिचेल जॉनसन और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.

बेली की शानदार पारी

इससे पहले पंजाब ने तेज़ शुरुआत की. विजय ने 35 और सहवाग ने 36 रन बनाए.

जबकि मिलर ने 24 रन बनाए. लेकिन पंजाब की पारी को रफ़्तार दी बेली ने, उन्होंने 32 गेंदों पर 61 रन बनाए और आख़िर तक आउट नहीं हुए.

बेली को आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>