कोलकाता नाइट राइडर्स का जीत से आग़ाज़

इमेज स्रोत, Getty
आईपीएल- 8 के पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को सात विकेट से हरा दिया है.
कोलकाता के सामने जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य था जो उसने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल किया.
कप्तान गौतम गंभीर ने सबसे अधिक 57 रन बनाए. सूर्य कुमार यादव 46 रन बनाकर नाबाद रहे. मनीष पांडे ने 40 रनों का योगदान दिया.
युसूफ़ पठान भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे. रॉबिन उथप्पा केवल नौ रन बना सके.
मुंबई इंडियंस के लिए एंडरसन, बुमराह और हरभजन सिंह ने एक-एक विकेट चटकाया.
मुंबई इंडियंस की पारी
इससे पहले रोहित शर्मा के नाबाद 98 रनों की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल-8 के पहले मैच में निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 168 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा के अलावा कोरी एंडरसन ने भी धमाकेदार पारी खेली. रोहित शर्मा ने 65 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 98 रन बनाए.
कोरी एंडरसन ने 41 गेंदों पर 55 रन बनाए.

इमेज स्रोत, REUTERS
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया था. उनका फ़ैसला शुरू में सही साबित भी हुआ.
एक समय मुंबई ने 37 रनों पर तीन विकेट गँवा दिए थे. लेकिन रोहित और एंडरसन ने चौथे विकेट के लिए 131 रनों की नाबाद साझेदारी की.
एरॉन फिंच ने पाँच, आदित्य तरे ने सात रन बनाए लेकिन रायडू अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
कोलकाता की ओर से उमेश यादव ने तीन ओवर में 36 रन और साकिब अल हसन ने चार ओवरों में 48 रन दिए. सुनील नारायण ने भी चार ओवरों में 28 रन ख़र्च किए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












