आईपीएल के सात सीज़न के 7 विवाद

आईपीएल

इमेज स्रोत, AFP Getty Images

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीज़न बुधवार से शुरू हो रहा है.

इस सीज़न का पहला मुक़ाबला पिछली बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा.

आईपीएल में जहां एक तरफ़ दुनिया भर के सितारे जुटेगें, वहीं इसमें भाग ले रही टीमों की उपलब्धियों के साथ-साथ विवादों का भी चोली-दामन का साथ रहा है.

स्पॉट फ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी से जुड़े मामलों में खिलाड़ियों की गिरफ्तारी से लेकर एन श्रीनिवासन की बीसीसीआई अध्यक्ष पद से छुट्टी और हरभजन सिंह के श्रीसंत को थप्पड़़ मारने जैसी घटनाएं भी इस दौरान हुई हैं. एक नज़र आईपीएल से जुड़े विवादों और उपलब्धियों पर.

पहला आईपीएल-2008

आईपीएल

इमेज स्रोत, set max

पहला आईपीएल साल 2008 में आयोजित किया गया. इसमें आठ टीमों ने हिस्सा लिया. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को तीन विकेट से हराकर पहला ख़िताब अपने नाम किया.

पहली बार भारत के दर्शकों ने चीयर लीडर्स को हर चौक्के-छक्के पर डांस करते देखा.

लेकिन रंग में भंग तब पड़ गई जब 25 अप्रैल 2008 को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस को 66 रन से हराया और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अचानक टीवी चैनल पर पंजाब के श्रीसंत रोते हुए दिखाई दिए.

पता चला कि उन्हें मुंबई के लिए खेल रहे हरभजन सिंह ने थप्पड़़ मारा है. बाद में हरभजन सिंह को माफी मांगनी पड़ी और 11 मैचों का निलंबन भी झेलना पड़ा. हरभजन को यह थप्पड़ करोड़ों रुपए का पड़ा.

दूसरा आईपीएल-2009

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, AFP Getty Image

भारत सरकार ने आम चुनाव के मद्देनज़र बीसीसीआई को आईपीएल के लिए सुरक्षा देने से मना कर दिया.

बीसीसीआई ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए दक्षिण अफ्रीका में 18 अप्रैल से 24 मई 2009 तक इसे आयोजित किया. बड़ी संख्या में दर्शकों ने इसे देखा.

डेक्कन चार्जर्स ने फ़ाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को छह रन से हराकर ख़िताब अपने नाम किया.

तीसरा आईपीएल-2010

आईपीएल

इमेज स्रोत, IPLT20.COM

इस बार आईपीएल एक बार फिर भारत लौटा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियन बनी.

फ़ाइनल में उसने मुंबई इंडियंस को 22 रन से हराया.

चौथा आईपीएल-2011

उमेश यादव

इमेज स्रोत, PTI

भारत में ही हुए इस आईपीएल में टीमों की संख्या आठ से बढ़कर 10 हो गई.

दो नई टीम, पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स केरला, पहली बार आईपीएल में शामिल हुईं.

इस बार दोबारा चैम्पियन बनी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स. फ़ाइनल में इसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रन से हराया.

पांचवां आईपीएल-2012

आईपीएल, शाहरुख खान

इमेज स्रोत, AFP

इस बार कोच्चि टस्कर्स केरला के बाहर होने से नौ टीमों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स पहली बार चैम्पियन बनी.

फ़ाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछली चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को पांच विकेट से हराया.

टीम के मालिक शाहरुख़ ख़ान ख़िताबी जीत की खुशी में अपने बच्चों सहित पिच पर चले गए जो बाद में बड़े विवाद का कारण बना.

इसके अलावा एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में पांच खिलाड़ियों के स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में फंसने के बाद आईपीएल की छवि को गहरी ठेस लगी.

बीसीसीआई ने शलभ श्रीवास्तव, टीपी सुधेंद्र, अभिनव बाली, मोहनीश मिश्रा और अमित यादव को आईपीएल से निलंबित किया.

छठा आईपीएल-2013

चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, PTI

यह आईपीएल का सबसे बदनाम सीज़न रहा. इस बार डेक्कन चार्जर्स भुगतान मामले में निलंबित हुई और नई टीम सन राइजर्स हैदराबाद जुड़ी.

दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के श्रीसंत, अंकित चव्हाण और अजीत चंदेला को स्पॉट फ़िक्सिंग के मामले में गिरफ़्तार किया.

इस बार मुंबई इंडियंस फ़ाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रन से हराकर पहली बार चैम्पियन बनी. लेकिन इस आईपीएल ने तो क्रिकेट की साख को ही बुरी तरह से गिरा दिया.

30 जुलाई 2013 को बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदित्य वर्मा ने बीसीसीआई के ख़िलाफ़ बॉम्बे हाइकोर्ट में याचिका दायर की.

सट्टेबाज़ी से जुड़े सवाल पर इसी साल 22 जनवरी को बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद और चेन्नई सुपर किंग्स के टीम प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर सुप्रीम कोर्ट में स्पॉट फ़िक्सिंग और मैच से जुड़ी जानकारी देने के आरोप सिद्ध हुए.

मामला अब भी कोर्ट में हैं. इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एन श्रीनिवासन को बीसीसीआई का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा. उनके ख़िलाफ व्यावसायिक हितों के टकराव का मामला बना.

सातवां आईपीएल-2014

आईपीएल

इमेज स्रोत, PTI

भारत में आम चुनाव के कारण इसका शुरुआती चरण संयुक्त अरब अमीरात में अबु धाबी, शारज़ाह और दुबई में आयोजित हुआ.

आठ टीमों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने फ़ाइनल में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन विकेट से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया.

आईपीएल सिक्स में हुए तमाम विवादों के कारण इसकी छवि को बचाने के लिए सुनील गावस्कर को आईपीएल सेवन का कामकाज देखने के लिए अंतरिम अध्यक्ष बनाया.

अदालत ने एन श्रीनिवासन को आईपीएल में गड़बड़ियों के मामलों को नज़रअंदाज़ करने का दोषी पाया.

आईपीएल

इमेज स्रोत, PTI

इसी बीच बीते सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को एक बार फिर आईपीएल की कार्यकारी समिति का चेयरमैन बना दिया गया.

उल्लेखनीय है कि राजीव शुक्ला ने साल 2013 में आईपीएल में सट्टेबाज़ी के मामले सामने आने के बाद यह पद छोड़ दिया था.

इसके अलावा आईपीएल की पार्टियां भी शुरुआती सीज़न में चर्चा में रही और कौन भूल सकता है कि कैसे इस लीग को शुरू करने वाले ललित मोदी को बीसीसीआई ने ही किनारे लगाया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>