राजीव शुक्ला फिर आईपीएल के चेयरमैन बने

राजीव शुक्ला

इमेज स्रोत, PTI

राजीव शुक्ला को फिर से आईपीएल का चेयरमैन बनाया गया है. आईपीएल सीज़न आठ का उद्घाटन कल ही कोलकाता में हो रहा है.

2013 तक आईपीएल के चेयरमैन रहे शुक्ला को स्पॉट फ़िक्सिंग प्रकरण के बाद इस्तीफ़ा देना पड़ा था.

आपीएल चेयरमैन पद की दौड़ में माने जा रहे सौरव गांगुली को आईपीएल की संचालन परिषद में जगह दी गई है.

आईपीएल के अंतरिम चेयरमैन रंजीब बिस्वाल भी इस पद की दौड़ में थे.

मौजूदा टीम निदेशक रवि शादी को भी भी इस परिषद का सदस्य बनाया गया है.

वहीं संदीप पाटिल की अध्यक्षता वाली वरिष्ठ राष्ट्रीय चयन समिति को एक और साल के लिए बरक़रार रखा गया है.

पत्रकार रहे राजीव शुक्ला कांग्रेस पार्टी में भी वरिष्ठ पदों पर रहे हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>