आईपीएल: वो सितारे जिन्हें खरीदा ही नहीं

इमेज स्रोत, IPLT20.COM
सोमवार को आईपीएल के आठवें सीज़न के लिए हुई नीलामी में युवराज ने 16 करोड़ रुपये हासिल कर रिकॉर्ड बनाया तो कई बड़े खिलाड़ियों को किसी ने नहीं ख़रीदा.
इनमें कुछ एकदम नए या अनकैप्ड खिलाड़ी थे तो हाशिम अमला और कुमार संगकारा जैसे सितारे भी.
एक नज़र अनबिके खिलाड़ियों पर

इमेज स्रोत, PA
दक्षिण अफ़्रीकी ओपनर हाशिम अमला नीलामी के लिए पेश होने वाले पहले खिलाड़ी थे लेकिन दो करोड़ रुपए की बेस प्राइस के साथ उन्हें किसी ने नहीं ख़रीदा.
विश्व कप के लिए दक्षिण अफ़्रीकी टीम में शामिल अमला का 108 एकदिवसीय मैचों में 55.93 का औसत है. वह 19 शतक और 27 अर्धशतक लगा चुके हैं.
वह टेस्ट मैचों में 23 शतक ठोक चुके हैं और उनका 52.78 का औसत है. उन्होंने 26 अतंरराष्ट्रीय ट्वेंटी-20 मैचों में 25 के औसत से 600 रन बनाए हैं.

इमेज स्रोत, AFP
किसी टीम की पसंद न बनने वाले खिलाड़ियों में कुमार संगकारा शायद दूसरा सबसे बड़ा नाम हैं. उन्हें लगातार दूसरे साल कोई ख़रीदार नहीं मिला.
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ शनिवार को ही एक दिवसीय मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बने हैं.
क्राइस्टचर्च में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच के दौरान उन्होंने रिकी पॉंटिंग के 13,704 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. अब सिर्फ़ सचिन तेंडुलकर (18,426 रन) उनसे आगे हैं.

इमेज स्रोत, AFP
संगकारा 474 कैच के साथ दुनिया के सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले विकेटकीपर भी हैं.
श्रीलंका के ही तिलरत्ने दिलशान के साथ आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ख़रीदने में भी किसी टीम ने रुचि नहीं दिखाई.
भारत के मुनाफ़ पटेल को भी कोई ख़रीदार नहीं मिला.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













