आईपीएल: ऋतिक, अनुष्का करेंगे धमाल

इमेज स्रोत, hoture images
- Author, अमिताभ भट्टासाली
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता, कोलकाता
मंगलवार शाम इंडियन प्रीमियर लीग का आठवां सीज़न शुरू होने जा रहा है जिसमें ऋतिक रौशन और अनुष्का शर्मा ख़ास आकर्षण रहेंगे.
साथ ही प्रीतम और फ़रहान अख़्तर अपने बैंड की धुन पर दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और सैफ़ अली खान परफॉर्मेंस देंगे.
लेकिन आईपीएल और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल ने उद्घाटन की खास आकर्षणों के बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है.
आईपीएल का उद्घाटन साल्ट लेक स्टेडियम में होने जा रहा है. दो महीने पहले इंडियन सुपर लीग का उद्घाटन भी यहीं हुआ था.
आतिशबाजी और लेज़र शो भी उद्घाटन की विशेषता होगी.

इमेज स्रोत, Krrish 3
लेकिन उद्घाटन सत्र पर ख़राब मौसम का ख़तरा भी मंडरा रहा है.
मौसम विभाग ने कोलकाता में ख़राब मौसम की चेतावनी दी है.
आईपीएल के आठों टीम के कप्तान कोलकाता पहुंच गए हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें </bold><bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













