आईपीएलः चेन्नई का चमत्कार दिखेगा?

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, Getty

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए

आईपीएल-8 में शनिवार को दो मुक़ाबले खेले जाएंगे. पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद से और दूसरे मुक़ाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा.

पहले मुक़ाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स अपने ही मैदान पर हैदराबाद सनराइज़र्स का सामना करेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद रोमांचक मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को केवल एक रन से हराया था.

धोनी पर भरोसा

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दिखा चुके हैं कि कठिन परिस्थितियों में कैसे बल्लेबाज़ी की जाती है.

दिल्ली के ख़िलाफ उनके द्वारा बनाए गए 30 रन बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए तो गेंदबाज़ी में अनुभवी आशीष नेहरा ने तीन विकेट लेकर अपनी उपयोगिता साबित की.

चेन्नई को थोडी चिंता सलामी बल्लेबाज़ ब्रेडन मैक्कुलम को लेकर होगी, जो हर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने को कोशिश में अपना विकेट आसानी से गंवा देते हैं.

दूसरी तरफ हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर का स्वभाव भी ऐसा ही है. शिखर धवन विश्व कप में चमक चुके हैं.

आईपीएल चीयर लीडर्स

इमेज स्रोत, AFP

उनकी बल्लेबाज़ी पर किसी को कोई संदेह नही हैं. केविन पीटरसन हैदराबाद के लिए बड़ा नाम हैं, तो ईशांत शर्मा अपनी फिटनेस साबित करेंगे.

नमन ओझा और केन विलियमसन भी बल्लेबाज़ी में टीम को मज़बूती देंगे.

इसके बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स लम्बे समय से एक टीम के रूप में खेल रही है, जिसका लाभ उसे मिलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>