चेन्नई चमकेगी या दिल्ली दहलाएगी?

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 के दूसरे मुक़ाबले में गुरुवार को चेन्नई में दिल्ली डेयरडेविल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स के होगा.

चेन्नई सुपर किंग्स 2010 और 2011 में चैंपियन रह चुकी है.

इसके अलावा वह पिछले साल दूसरे क्वालिफ़ायर में किंग्स इलेवन पंजाब से 24 रन से हार गई थी. आईपीएल में क्वालिफ़ायर सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले होते हैं.

दिल्ली डेयरडेविल्स शुरुआती दो आईपीएल में लगातार क्वालिफ़ायर तक पहुंची, लेकिन उसके बाद उसकी क़ामयाबी का ग्राफ़ गिरता चला गया.

पिछले साल तो वह अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर रही. उसके प्रदर्शन से दुखी होकर दिल्ली डेयरडेविल्स के टीम मैनेजमेंट ने लगभग पूरी टीम को ही बदल दिया.

दिल्ली डेयरडेविल्स की ताक़त

धोनी

इमेज स्रोत, AFP

उन्होंने टीम के चमकाने के लिए युवराज सिंह को रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में ख़रीदा.

युवराज सिंह को दबाव से बचाने के लिए टीम की कमान दक्षिण अफ़्रीका के जेपी डूमिनी को दी है.

टीम में अनुभवी बल्लेबाज़ों के नाम पर मनोज तिवारी और क्विंटन डीकॉक भी हैं.

गेंदबाज़ी में पैनापन लाने के लिए ज़हीर खान को भी पहली बार टीम में शामिल किया है, तो दूसरी तरफ़ लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी वापस बुलाया है.

वैसे स्पिन में उनके पास तुरूप का इक्का दक्षिण अफ़्रीका के इमरान ताहिर हैं.

एंजलो मैथ्यूज़ के रूप में दिल्ली के पास बेहतरीन आलरराउंडर है, तो मोहम्मद शमी उपयोगी तेज़ गेंदबाज़ हैं. शमी का साथ देने के लिए एलबी मोर्कल भी हैं.

दूसरी तरफ़ चेन्नई सुपर किंग्स के पास महेंद्र सिंह धोनी जैसा मैच जिताऊ बल्लेबाज़ और शातिर कप्तान हैं. सुरेश रैना तो खैर आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाज़ हैं ही.

चेन्नई की ताक़त

सुरेश रैना

इमेज स्रोत, AFP Getty Image

पिछले साल भी रैना के बल्ले से 523 रन निकले थे. इनके अलावा आलराउंडर रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और तूफ़ानी सलामी बल्लेबाज़ ब्रेंडन मैकुलम और निर्णायक क्षणों में हैरतअंगेज़ रूप से असाधारण खेल दिखाने वाले माइकल हसी भी हैं.

जडेजा ने पिछले साल 19 विकेट अपने नाम किए थे. आर अश्विन अपनी कैरम बॉल और ऑफ़ स्पिन से क्या कुछ कर सकते हैं सभी को पता है.

तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा का अनुभव उनकी सबसे बड़ी ताक़त है. पिछले सीज़न में सबसे अधिक 23 विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा भी चेन्नई के पास हैं.

रवींद्र जडेजा

इमेज स्रोत,

ऐसे में चेन्नई के सामने सिर्फ एक सवाल हैं कि वह कैसे पिछले दिनों टीम पर उठे सवालों के बीच शानदार प्रदर्शन करती है.

उल्लेखनीय है कि इस टीम के प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी ठहराया था.

मामला आईपीएल-सिक्स में हुई गड़बड़ियों का था. चेन्नई सुपर किंग्स दो बार आईपीएल की उपविजेता भी रही है.

ऐसे में दमदार रिकार्ड की मालिक चेन्नई का पलड़ा दिल्ली डेयरडेविल्स के मुक़ाबले भारी लगता है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>