'धोनी को एक दिन रोटी भी नहीं मिलेगी....'

इमेज स्रोत, PTI
मंगलवार को आईपीएल 8 के आगाज़ से पहले क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे.
इसकी वजह है उनका एक बयान जिसमें उन्होंने भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को घमंडी इंसान बताया है.
एक टीवी चैनल से साथ बातचीत में धोनी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए योगराज कह रहे हैं कि एक दिन उन्हें रोटी भी नहीं मिलेगी.
वीडियो में योगराज युवराज सिंह को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में न लिए जाने पर भी बरस रहे हैं.
ट्विटर पर छाए योगराज

इमेज स्रोत, Reuters
ट्विटर पर योगराज सिंह के इस बयान की चर्चा हो रही है और ज़्यादातर लोग उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं.
ट्विटर हैंडल @KingDrunkard से लिखा गया है, "योगराज सिंह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस 9 के लिए चुना लिया जाए."

इमेज स्रोत, Getty
वहीं @iLazyLad का कहना है, "कैंसर के बाद, युवराज सिंह के करियर के लिए योगराज सिंह कहीं ज्यादा परेशानियां खड़ी कर रहे हैं."
@SonaliThakker ने ट्वीट किया है, "युवराज सिंह को कीमोथेरेपी करानी पड़ी, अब योगराज सिंह के लिए साइकोथेरेपी कराने का समय है."
कई लोग ये भी कह रहे हैं कि धोनी पर टिप्पणी कर योगराज सिंह सुर्खियों में आना चाहते हैं.
@IamMadhurendra ने लिखा, "योगराज सिंह प्रचार पाने के भूखे हैं. वो हमेशा सुर्खियों में आने की कोशिश करते हैं. धोनी की आलोचना के पीछे भी यही वजह है. "
लेकिन चंद लोग योगराज के बयान का समर्थन भी कर रहे हैं. @KingOfWrongs का कहना है, "योगराज जो कह रहे हैं, वो बिल्कुल सच है."
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












