बैंगलोर ने दी कोलकाता को मात

इमेज स्रोत, PTI
क्रिस गेल की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को तीन विकेट से हरा दिया है.
ईडन गार्डंस में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बैंगलोर के ख़िलाफ़ मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में छह विकेट पर 177 रन बनाए थे.
जवाब में बैंगलोर ने छह गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर 179 रन बना दिए.
क्रिस गेल ने 56 गेंदों पर सात चौकों और सात छक्कों की मदद से 96 रन बनाए. वो रनआउट हो गए और शतक पूरा करने से चूक गए.
बैंगलोर के लिए डीविलियर्स ने 28 रन बनाए.

इमेज स्रोत, pti
यूसुफ़ पठान ने दो विकेट लिए.
गंभीर की पारी बेकार
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने तेज़ शुरुआत की थी.
उथप्पा ने 35 और गंभीर ने 58 रन बनाए. वहीं मनीष पांडे ने 23 रन बनाए.
जबकि आंद्रे रसेल ने ताबड़तोड़ 17 गेंद में 41 रन बनाए. वो अंत तक आउट नहीं हुए.
उनकी पारी की मदद से नाइट राइडर्स का स्कोर 177 तक पहुंचा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>














