जीत के लिए तरसती दिल्ली डेयरडेविल्स

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, युवराज सिंह
    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 में बुधवार को भी केवल एक मैच खेला जाएगा, जहां पुणे में किंग्स इलेवन पंजाब का सामना दिल्ली डेयर डेविल्स से होगा.

दिल्ली डेयर डेविल्स इससे पहले अपने दोनों मुक़ाबले हार चुकी है. पिछले साल भी यह टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर थी.

युवराज सिंह को सबसे महंगे दाम में खरीदने के बावजूद न तो टीम के सितारे बदले हैं और ना ही वो खिलाड़ी चमके हैं जो सितारे हैं.

पढ़ें विस्तार से

मिचेल जॉनसॉन

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, मिचेल जॉनसॉन

आलम तो यह है कि जब आईपीएल का सीज़न शुरू होने से पहले युवराज सिंह और ज़हीर खान को दिल्ली में मीडिया से मिलवाया गया तो दोनों ने शानदार खेल दिखाने का वादा किया.

युवराज सिंह तो ख़ैर मैदान में उतरे लेकिन ज़हीर खान तो अभी तक मैदान से दूर ही हैं.

उनकी फिटनेस संदेह के घेरे में है तो कोढ़ में खाज वाली हालत तब हो गई जब पिछले दिनों विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी भी घुटने की चोट से परेशान हो गए.

स्पिन गेंदबाज़ी

अमित मिश्रा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, दिल्ली डेयर डेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा

ऐसे में दिल्ली को काफी हद तक इमरान ताहिर और अमित मिश्रा की स्पिन गेंदबाज़ी ने संभाल रखा है.

इन्होंने अभी तक खेले गए दोनों मुक़ाबलों में अपना दमख़म दिखाया है लेकिन वे ही क्या करे जब बल्लेबाज़ ही नही चल पा रहे हैं.

पहले मैच में तो चेन्नई के ख़िलाफ वो एक रन से हारे जबकि उनके सामने जीत के लिए केवल 150 रनों का लक्ष्य था.

पुछल्ले बल्लेबाज़

जेपी डुमिनी

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, दिल्ली डेयर डेविल्स के कप्तान जेपी डुमिनी.

दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें उनके घर दिल्ली में ही हराया.

इमरान ताहिर ने कमाल की गेंदबाज़ी भी की और चार विकेट लेकर टीम को जीत के दरवाज़े तक भी पहुंचा दिया था लेकिन अंतिम गेंद पर टिम सऊदी जैसे पुछल्ले बल्लेबाज़ ने एंजलो मैथ्यूज़ की गेंद पर चौका लगाकर दिल्ली का दिल बैठा दिया.

दूसरी तरफ किंग्स इलेवन पंजाब अभी तक एक मैच जीती है और एक हारी है.

धुंआधार पारी

प्रीति ज़िंटा

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, पंजाब किंग्स इलेवन टीम की सह मालिक प्रीति ज़िंटा.

पंजाब अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 26 रन से हारी लेकिन अगले मैच में उसने मुंबई इंडियंस को 18 रन से मात दी.

पंजाब को अभी भी ग्लेन मैक्सवैल और डेविड मिलर के बल्ले से निकलने वाली धुंआधार पारी का इंतज़ार है.

गेंदबाज़ी में उनके पास मिचेल जॉनसन के फिट होकर लौटने से जान आ गई है. अक्षर पटेल भी अपनी फिरकी गेंदों से बल्लेबाज़ों को फंसा रहे हैं.

मैच का नक्शा

वीरेंद्र सहवाग

इमेज स्रोत, Other

इमेज कैप्शन, वीरेंद्र सहवाग

पंजाब के लिए राहत की बात तब रही जब पिछले मैच में मुंबई के ख़िलाफ वीरेंद्र सहवाग ने केवल 19 गेंदो पर छह चौके और एक छक्का लगाते हुए 36 रन बनाए.

टी-ट्वेंटी जैसे छोटे फॉर्मेट में ऐसी पारी भी मैच का नक्शा बदल देती है. दिल्ली के पास जेपी डूमिनी, मयंक अग्रवाल, केदार जाघव और सीएम गौतम के अलावा युवराज सिंह जैसे बल्लेबाज़ हैं.

एंजलो मैथ्यूज़ भी बेहतरीन ऑलराउंडर हैं लेकिन अपने दम पर ही मैच जीताने वाले खिलाड़ियों की निश्चित रूप से इस टीम में कमी है.

दिल्ली आईपीएल में अभी तक पिछले और इस सीज़न को मिलाकर कुल 11 मैच लगातार हार चुकी है. कोई बताए कि जीतने के लिए दिल्ली का दम क्यों फूल रहा है?

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>