सनराइजर्स ने बंगलौर की बोलती बंद की

इमेज स्रोत, PTI
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को आठ विकेट से हरा दिया है.
सनराइजर्स को जीत के लिए 167 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने दो विकेट के नुक़सान पर 17.2 ओवर में ही बना लिए.
सलामी बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 57 रन बना डाले.
वॉर्नर के बाद रही-सही कसर शिखर धवन और केएल राहुल ने पूरी कर दी. शिखर धवन 50 और राहुल 44 रनों पर नाबाद रहे.

इमेज स्रोत, PTI
दूसरी ओर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगलौर की टीम 19.5 ओवर में 166 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल नहीं चले, जिसका नुक़सान टीम को उठाना पड़ा.
अन्यथा जिस रफ़्तार से टीम ने पारी की शुरुआत की थी, उससे लगता था कि स्कोर इससे कहीं और ज़्यादा होगा.
लेकिन गेल 21 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कप्तान विराट कोहली भी अच्छी पारी खेल रहे थे. लेकिन उनका विकेट गिरत ही बंगलौर की पारी लड़खड़ा गई.
विराट ने 41 रनों का योगदान दिया. विराट के अलावा एबी डी विलियर्स ने 46 रन बनाए. बाक़ी के खिलाड़ियों का ख़ास योगदान नहीं रहा.
सनराइजर्स की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने तीन विकेट लिए. रवि बोपारा और भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













