दिखेगा दिल्ली का दम या आरआर उन्हें रुलाएगें

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 के पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स अपने ही घर यानि दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी.

दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम राजस्थान के ख़िलाफ़ पहले तो हार के जंजाल से निकलने के लिए पूरा जी-जान लगाएगी.

पिछले साल अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर रहने के बाद इस बार भी उनकी शुरुआत हार से हुई, वह भी केवल एक रन से.

चेन्नई सुपर किंग्स, उनके ख़िलाफ़ 150 रनों जैसा छोटा स्कोर भी बचाने में कामयाब रही.

दिल्ली की कमज़ोरी बल्लेबाज़ी

आइपीएल

इमेज स्रोत, IPL

उस मुक़ाबले में दिल्ली के कोच गैरी क्रिस्टन की युवराज सिंह को पैड बांधकर बिठाए रखने की रणनीति किसी को समझ में नहीं आई.

युवराज सिंह चार विकेट गिरने के बाद मैदान में उतरे. उनके खेलने का अंदाज़ भी अटपटा था, ख़ासकर वह जिस तरह से ब्रावो की उठती गेंद पर ईश्वर पांडेय द्वारा कैच हुए.

एलबी मोर्कल को ऊपर भेजने का दांव सही बैठा और उन्होंने नाबाद 73 रन भी बनाए, लेकिन कप्तान जेपी डूमिनी कुछ विशेष नहीं कर सके.

लगता है कि गेंदबाज़ी को मज़बूत करने की कोशिश में दिल्ली की बल्लेबाज़ी कमज़ोर हो गई है.

नाथन नाइल, अमित मिश्रा, इमरान ताहिर और डोमिनिक जोसेफ से अंतिम ओवरों में धुंआधार बल्लेबाज़ी की उम्मीद नहीं की जा सकती.

बिन्नी का ज़ोर

राजस्थान रॉयल्स

इमेज स्रोत, PTI

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स को जीत की ख़ुराक मिल चुकी है. उनसे अपने पहले मैच में पंजाब को 26 रन से हराया.

अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन और स्टुअर्ट बिन्नी भले ही पहले मैच में नहीं चले लेकिन यह वह खिलाड़ी जो आईपीएल की बदौलत ही चमके हैं. इनसे दिल्ली को बचकर रहना होगा.

स्टिव स्मिथ तो ख़ैर पंजाब के ख़िलाफ 33 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं तो फ़ॉक्नर के तो कहने की क्या.

उन्होंने पिछले मैच में पहले तो 46 रन बनाए और उसके बाद 3 विकेट भी लिए.

दूसरे मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस भी अपने मैदान वानखेडे स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href=" https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>