रोमांचक मैच में राजस्थान को मिली जीत

रहाणे

इमेज स्रोत, PTI

आईपीएल के मौजूदा सत्र में राजस्थान रॉयल्स का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को हुए एक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया है.

हालाँकि मैच रोमाचंक रहा और आख़िरी गेंद पर मैच का फ़ैसला हुआ. आख़िरी गेंद पर राजस्थान को एक रन की आवश्यकता थी. जेम्स फॉकनर ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी.

इस आईपीएल में ये राजस्थान रॉयल्स की लगातार चौथी जीत है. अभी तक टीम एक भी मैच नहीं हारी है.

राजस्थान को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने चार विकेट के नुक़सान पर ही हासिल कर लिया.

शुरुआत

रवि बोपारा

इमेज स्रोत, PTI

अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की. रहाणे आख़िर में 62 रनों की पारी खेल कर आउट हुए, जबकि संजू सैमसन ने 26 रन बनाए.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवरों में पाँच विकेट पर 127 रन बनाए.

इस बार सनराइजर्स के टॉप ऑर्डर ने काफ़ी निराश किया. शिखर धवन 10 और डेविड वॉर्नर 21 रन ही बना पाए.

मॉर्गन ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, जबकि नमन ओझा ने 25 रनों का योगदान दिया. रवि बोपारा और आशीष रेड्डी ने आख़िर में तेज़ी से रन जोड़कर स्कोर को कुछ सम्मानजनक बनाने में मदद की.

बोपारा ने 23 और आशीष ने नौ गेंद पर 13 रन बनाए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>