क्या मुंबई इंडियंस का भाग्य जागेगा?

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, PTI

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहले मुक़ाबले में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइज़र्स हैदराबाद से होगा.

दूसरे मुक़ाबले में अपने ही घर में चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब से भिड़ेगी.

मुंबई इंडियंस के पास एक से बढ़कर एक सितारे हैं.

जिनमें ख़ुद कप्तान रोहित शर्मा, किरेन पोलार्ड, अंबाती रायडू, युवा उन्मुक्त चंद और लैंडल सिमंस, पार्थिव पटेल तथा कोरी एंडरसन के अलावा गेंदबाज़ी में अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा, स्पिनर हरभजन सिंह और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.

STY38384040सुपरओवर में पंजाब ने राजस्थान को हरायासुपरओवर में पंजाब ने राजस्थान को हरायाआईपीएल में रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स ने हराया.2015-04-21T21:50:52+05:302015-04-21T21:51:14+05:302015-04-22T01:08:52+05:302015-04-22T01:11:14+05:30PUBLISHEDhitopcat2

भज्जी का 'दूसरा'

हरभजन सिंह

इमेज स्रोत, PTI

अब मलिंगा और हरभजन सिंह बेअसर नज़र आ रहे हैं क्योंकि न तो मलिंगा की यॉर्कर पहले जैसी ख़तरनाक है और न ही हरभजन सिंह का 'दूसरा' कुछ कर पा रहा है.

हालत तो ये हैं कि हरभरजन सिंह की पहली ख़ासियत सीधी-सीधी ऑफ़ स्पिन अब किसी को छकाती नहीं है.

बंगलौर के ख़िलाफ उन्होंने 27 रन देकर तीन विकेट ज़रूर लिए, लेकिन तब बंगलौर जीत के लिए 210 रनों की तलाश में था और हर बल्लेबाज़ बस गेंद को हिट किए जा रहा था.

STY38366588क्या राजस्थान जीत का छक्का लगाएगा?क्या राजस्थान जीत का छक्का लगाएगा?मंगलवार को आईपीएल में राजस्थान और पंजाब की टीम का मुक़ाबला.2015-04-20T21:29:46+05:302015-04-21T10:14:00+05:302015-04-21T10:14:00+05:302015-04-21T10:14:00+05:30PUBLISHEDhitopcat2

हार का सामना!

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, PTI

तब बल्लेबाज़ चमके तो गेंदबाज़ों की जान भी बच गई और मुंबई 18 रन से जीती.

अभी तक खेले गए छह मैचों में मुंबई इंडियंस केवल यही मैच जीत सकी है और बाक़ी में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

STY38351389आईपीएल8: दिल्ली और कोलकाता में होगी जंगआईपीएल8: दिल्ली और कोलकाता में होगी जंगफिरोज़शाह कोटला में सोमवार को ये मुकाबला खेला जाएगा.2015-04-19T22:11:04+05:302015-04-20T13:40:37+05:302015-04-20T13:42:54+05:302015-04-20T13:42:52+05:30PUBLISHEDhitopcat2

कप्तान रोहित शर्मा पहले ही मैच में कोलकाता के ख़िलाफ नाबाद 98 रन बनाने में क़ामयाब रहे लेकिन उसके बाद पंजाब के ख़िलाफ़ वह बिना खाता खोले क्या आउट हुए कि उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ी ही छोड़ दी.

हैदराबाद का सूर्य!

हैदराबाद सनराइजर्स

इमेज स्रोत, PTI

उनकी जगह खेल रहे पार्थिव पटेल अभी रंग में नहीं आए हैं. किरेन पोलार्ड ने दो मैचों में जमकर हाथ दिखाया है.

वहीं हैदराबाद भी पूरी तरह से सलामी जोड़ी कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन पर निर्भर है.

STY38314322रोमांचक मैच में राजस्थान को मिली जीतरोमांचक मैच में राजस्थान को मिली जीतमौजूदा आईपीएल में राजस्थान का शानदार प्रदर्शन जारी. लगातार चौथी जीत.2015-04-16T23:20:18+05:302015-04-16T23:29:15+05:302015-04-16T23:40:56+05:302015-04-16T23:40:55+05:30PUBLISHEDhitopcat2

ये दोनों जिस मैच में एक साथ बड़ा स्कोर बनाते हैं हैदराबाद का सूर्य चमकने लगता है वर्ना डूब जाता है.

ये टीम अभी तक पांच में से केवल दो मैच जीत सकी है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

आसानी से विकेट

शिखर धवन

इमेज स्रोत, PTI

वार्नर ने पिछले मैच में कोलकाता के ख़िलाफ़ 91 और धवन ने 54 रन ठोके जिसकी बदौलत हैदराबाद ने चार विकेट खोकर 174 रन बनाए.

गेंदबाज़ी में डेल स्टेन, अनुभवी प्रवीण कुमार और युवा भुवनेश्वर कुमार की तिकड़ी की तेज़ गेंदबाज़ी में पहली नज़र में तो दम दिखता है लेकिन इन्हें आसानी से विकेट नहीं मिल रहे हैं.

नमन ओझा और रवि बोपारा के अलावा केएल राहुल बल्लेबाज़ी में बाद के ओवरों में कमाल दिखाएं तो बात बने. वैसे अभी तक दोनों टीमें केवल चार बार आमने-सामने हुई हैं.

दोनों दो-दो मैच जीतने में कामयाब रही हैं. मुंबई को अब अपने अधिकतर मुक़ाबले अपने घर में ही खेलने हैं जिसका लाभ उसे यक़ीनन मिलेगा.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>