अपने ही मैदान पर दिल्ली की करारी हार

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल-8 में रविवार को केवल एक मुक़ाबला खेला गया जहां दिल्ली को अपने ही मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के हाथों दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
बंगलौर के सामने जीत के लिए केवल 96 रनों का लक्ष्य था जो उसने बिना किसी नुकसान के 10.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.
बंगलौर के क्रिस गेल ने धुंआधार बल्लेबाज़ी करते हुए 40 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए.
उनके जोड़ीदार कप्तान विराट कोहली ने भी छह चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए.
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाज़ी की दावत पाकर दिल्ली डेयरडेविल्स की पूरी टीम 18.2 ओवर में केवल 95 रनों पर ही ढेर हो गई.
केदार जाधव ने दिल्ली के लिए 33 और मयंक अग्रवाल ने 27 रनों का योगदान दिया.

इमेज स्रोत, Getty
युवराज सिंह की नाकामी का सिलसिला थमा नहीं और वो केवल दो रन बना सके.
बंगलौर के मिचेल स्टार्क ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 20 रन देकर तीन और वरुण एरोन ने 24 रन देकर दो विकेट लिए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














