आईपीएल में बंगलौर ने राजस्थान को रौंदा

इमेज स्रोत, AFP
शुक्रवार को अहमदाबाद में हुए आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को वाकई रॉयल जीत हासिल हुई. बंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से रौंद डाला.
राजस्थान के 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलौर ने ये लक्ष्य आसानी से 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
टॉस जीतकर बंगलौर के कप्तान विरोट कोहली ने पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. राजस्थान रॉयल्स का अब तक का आईपीएल सफ़र काफ़ी शानदार रहा है और उनसे बड़े स्कोर की उम्मीद की जा रही थी.
इससे पहले की राजस्थान की सलामी जोड़ी- अंजिक्य रहाणे और शॉन वॉटसन क्रीज़ पर जम पाते, रहाणे 18 रन बनाकर हर्षल पटेल की गेंद पर आउट हो गए. इसके अगले ही ओवर में वॉटसन भी चहल की गेंद पर 26 रन पर चलते बने.
इसके बाद विकटों की झड़ी लग गई.करुण नायर, दीपक हूडा, संजू सैमसन- सब सस्ते में ही निपट गए. इस दौरान राजस्थान की टीम रनों के लिए तरसती रही.
स्मिथ ने टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन 18वें ओवर में वे मिशेल स्टार्क की गेंद पर 31 रनों पर आउट हो गए.आख़िर में स्टार्क ने दो और विकेट चटकाए. 20 ओवरों में पूूरी टीम केवल 130 रन बना पाई. मिचेल स्टार्क ने कुल तीन विकेट लिए.
बंगलौर की पारी

इमेज स्रोत, Reuters
राजस्थान के 131 रनों के कम स्कोर के कारण बंगलौर का काम पहले ही आसान हो गया था. पारी खोलने आए क्रिस गेल पाँचवें ओवर में ही 20 रनों पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन इसके बाद बंगलौर को कोई भी दिक्कत नहीं हुई.
कप्तान कोहली और एबी डि विलियर्स दनादन रन बनाते गए और देखते ही देखते 16.1वें ओवर में बंगलौर ने ज़रूरी लक्ष्य हासिल कर लिया.
कोहली 46 रनों में 62 रन बनाकर नाबाद रहे तो डि विलियर्स 34 गेदों में 47 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए.
राजस्थान की ओर से एकमात्र विकेट वॉटसन ने लिया.
बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए मिशेल स्टार्क मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और<link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












