किंग्स इलेवन पंजाब की करारी हार

इमेज स्रोत, Getty
आईपीएल-8 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे मुक़ाबले में किंग्स इलेवन पंजाब जीत के लिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नौ विकेट खोकर केवल 95 रन ही बना सकी.
चेन्नई में खेले गए इस मुक़ाबले में पंजाब को 97 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस सीज़न में पहली बार अपना जलवा दिखाते हुए 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए.
उनके अलावा आर अश्विन ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाए.
पंजाब के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय ही चेन्नई के गेंदबाज़ों का कुछ जमकर सामना कर सके.
उन्होंनें 34 रन बनाए. वीरेंद्र सहवाग केवल एक रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
धोनी 41 पर नाबाद

इमेज स्रोत,
इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन का बड़ा स्कोर बनाया.
सलामी बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुलम में 44 गेंदों पर 66 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन बनाए.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













