दिल्ली की मुंबई पर बड़ी जीत

इमेज स्रोत, Other
दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला मैदान पर हुए आईपीएल मुकाबले में डेल्ही डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को करारी शिकस्त दी है. दिल्ली ने 37 रनों से मैच जीता.
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए लेेकिन जवाब में मुंबई की टीम 153 रन ही बना पाई.
टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने उतरी मुंबई की टीम दिल्ली के बल्लेबाज़ों को रोकने में नाकामयाब रही.
मुंबई को पहली सफलता पहले ओवर में ही हाथ लग गई थी जब मंयक अग्रवाल एक रन पर आउट हो गए. लेकिन शेखर अय्यर ने दूसरे छोर पर धुँआधार पारी खेली. वे अपनी टीम को 156 के स्कोर तक ले गए. वे 56 गेंदों में 83 रन बनाकर मलिंगा की गेंद पर आउट हुए. ये दिल्ली का दूसरा विकेट था.
एंजलो मैथ्यूज़ के आउट होेने के बाद जेपी डूमिनी ने भी ख़ूब जमकर शॉट लगाए. युवराज इस मैच में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और दो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. डूमिनी 78 रन बनाकर नाबाद रहे. अंतत दिल्ली का स्कोर रहा चार विकेट के नुकसान पर 190 रन.
मुंबई की पारी

इमेज स्रोत, AP
दिल्ली के 191 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उसे दरकार थी.
लेंडल सिमन्स और पार्थिव पटेल की सलामी जोड़ी टीम को ठोस शुरुआत नहीं दे पाई. सिमन्स 15 और पटेल 28 रन बनाकर आउट हो गए.
मुंबई का कोई भी बल्लेबाज़ न तो बड़ा स्कोर ही बना पाया और न ही वे कोई बड़ी साझेदारी खड़ी कर पाए.
उन्मुक्त चंद (14), रोहित शर्मा (30), पोलार्ड, रायडू (30).. सबका विकेट जल्दी जल्दी ही गिर गया. अमित मिश्रा ने पटेल और पोलार्ड के अहम विकेट लिए.
आख़िर के ओवरों में इमरान ताहिर ने मुंबई को तेज़ी से झटके दिए. उन्होंने रायडू और पांडया समेत तीन विकेट झटके. उन्होंने चार ओवरों में 22 रन दिए.
मुंबई की टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 153 रन बना पाई और 37 रनों से हार गई.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












