ईडन गार्डन पर लौटा कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, GETTY

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 में रविवार को दो मैच खेले जाएंगे. जहां पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ईडन गार्डंस में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी, दूसरे मुक़ाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स फिरोज़शाह कोटला में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी.

कोलकाता नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ राजस्थान रॉयल्स कुछ नई चिंताओं के साथ मैदान में उतरेगी.

लगातार पांच मैच जीतने के बाद उसे लगातार दो हार का सामना करना पड़ा है. उनकी जीत की गाड़ी पटरी से उतर चुकी है.

राजस्थान रॉयल्स

स्टुअर्ट बिन्नी

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी.

कमाल की बात है कि किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ रॉयल्स 191 रन जैसे स्कोर का बचाव नहीं कर सकी और सुपर ओवर में हार गई.

उसके बाद तो हद ही हो गई, जब उसके बल्लेबाज़ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 130 रन ही बना सके.

जवाब में बैंगलोर ने उन्हें 9 विकेट से आसानी से हराया, वह भी 23 गेंद बाकी रहते.

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाज़ी अचानक साधारण नज़र आने लगी है. तेज़ गेंदबाज़ जेम्स फॉक्नर अभी तक सात मैचों में 4 विकेट ही ले सके हैं.

इनमें से तीन विकेट तो उन्होने किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ हुए पहले मैच में हासिल किए, यानि पांच मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है.

क्रिस मौरिस के हाथ भी पांच विकेट लगे हैं.

रहाणे सुपर फॉर्म में

अजिंक्य रहाणे

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, अजिंक्य रहाणे

तीसरे तेज गेंदबाज़ धवल कुलकर्णी ठीक-ठाक रहे हैं. उन्होंने पांच मैचों में चार विकेट लिए हैं.

लेग स्पिनर प्रवीण तांबे ने क़िफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए सात मैचों में 6 विकेट झटके.

दरअसल सीधी-सी बात है कि अजिंक्य रहाणे, शेन वॉटसन, स्टीव स्मिथ और दीपक हुड्डा का बल्ला चला तो टीम जीतती रही. रहाणे तो सुपर फॉर्म में हैं ही.

दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स को एक बड़ा झटका तब लगा जब उसके जादुई स्पिनर सुनील नारायण गेंदबाज़ी एक्शन में शिकायत के बाद बाहर हो गए.

सुनील नारायण बाहर

सुनील नारायण

इमेज स्रोत, BCCI

इमेज कैप्शन, केकेआर के अहम स्पिनर सुनील नारायण बाहर हो गए हैं.

वैसे भी सुनील नारायण का जादू इस साल नहीं चला और वो पांच मैचों में केवल 2 विकेट ही ले सके थे.

कोलकाता नाइटराइडर्स की अपने मैदान पर 15 दिन बाद वापसी हो रही है, क्योंकि वहां स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे थे.

हांलाकि पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को सनराइजर्स हैदराबाद से डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर हार का सामना करना पड़ा, यह पिछले साल की चैंपियन है और इस बार भी इसका प्रदर्शन ख़राब नहीं है.

बारिश से प्रभावित मैच में उसे 12 ओवर में 118 रन बनाने का लक्ष्य मिला, लेकिन वह 4 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी.

पठान से उम्मीद

युसूफ़ पठान

इमेज स्रोत, pti

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर अच्छी शुरूआत दे सकते हैं, तो बाद में यूसुफ़ पठान पारी को संभाल सकते हैं.

मनीष पांडेय और आंद्रे रसेल भी रन बनाने में सक्षम हैं. ऐसे में एक अच्छे मुक़ाबले की उम्मीद की जा सकती है.

अभी तक दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए हैं, जिनमें राजस्थान ने 8 और कोलकाता ने 6 जीते हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते है.)</bold>