हैदराबाद पर चौथी हार का ख़तरा

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में बुधवार को दो मुक़ाबले खेले जाएंगे. पहले मैच में विशाखापत्तनम में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा.
दूसरे मुक़ाबले में बंगलौर में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद इस आईपीएल में अभी तक कुछ ख़ास कमाल नही कर सकी है.
चार में से तीन मैच हारने के बाद उसकी चिंताएं बढ़ती जा रही हैं. दूसरी तरफ पिछली चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स चार में से केवल एक मुक़ाबला हारा है.
जीत के नायक

इमेज स्रोत, PTI
कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मैच में दिल्ली को उसी के मैदान पर आसानी से छह विकेट से मात दी.
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर अपनी टीम की जीत के नायक रहे और उन्होंने जमकर बल्लेबाज़ी करते हुए 49 गेंदो पर आठ चौकों की मदद से 60 रन बनाए.
यह उनका चौथे मैच में तीसरा अर्धशतक था. उन्होंने बंगलौर के ख़िलाफ 58 और मुंबई के ख़िलाफ 57 रन बनाए थे.
तेज़ तर्रार

इमेज स्रोत, PTI
दिल्ली के ख़िलाफ उनके तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ यूसुफ पठान का बल्ला भी बड़े दिनों बाद गरजा.
उन्होंने केवल 26 गेंदों पर 40 रन बनाए. कोलकाता नाइटराइडर्स की ताक़त उसके तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव और मोर्ने मोर्कल हैं.
मोर्कल अभी तक सात विकेट अपने नाम कर चुके हैं. सबसे बड़ी बात, उनके ख़िलाफ रन बनाना आसान नही है.
जादू गायब!

इमेज स्रोत, PTI
उमेश यादव भी फिट होकर टीम में लौटने के बाद पिछले दो मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं.
गौतम की गंभीर चिंता जादुई स्पिनर सुनील नारायण को लेकर ज़रूर होगी क्योंकि गेंदबाज़ी परीक्षण के बाद उनका जादू ग़ायब है.
दूसरे स्पिनर पीयूष चावला ने अभी तक चार मैचों में केवल दो विकेट लिए हैं लेकिन वह आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे कर चुके हैं.
कंजूसी से गेंद?

इमेज स्रोत, PTI
वैसे भी टीम जब जीत रही हो तो कमियों की तरफ किसकी नज़र जाती है. आईपीएल के दौरान विकेट भी बल्लेबाज़ों के अनुकूल रहते हैं, जहां कोलकाता के गेंदबाज़ कंजूसी से गेंद कर रहे हैं.
दूसरी तरफ डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खेल रही हैदराबाद विराट कोहली की कप्तानी वाली बंगलौर को तो हराने में कामयाब रही लेकिन वह चेन्नई से 45 रन से, राजस्थान रॉयल्स से छह विकेट से और दिल्ली से चार विकेट से हारी.
राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ तो उसके बल्लेबाज़ निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 127 रन ही बना सके.
विकेट के लिए

इमेज स्रोत, PTI
इस टीम में वार्नर के अलावा शिखर धवन और केएल राहुल के अलावा नमन ओझा, इयान मोर्गन और रवि बोपारा जैसे बल्लेबाज़ हैं.
गेंदबाज़ी में अनुभवी प्रवीण कुमार तीन मैचों में दो विकेट ही ले सके हैं. भुवनेश्वर कुमार और ट्रैंट बोल्ट भी विकेट लेने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
आंकड़ों में दोनो टीमें अभी तक चार बार आमने-सामने हुई हैं. तीन बार कोलकाता और एक बार हैदराबाद जीती है.
हैदराबाद तो चारमीनार के लिए मशहूर है लेकिन टीम इस आईपीएल में चौथी हार से बचना चाहेगी.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>













