आईपीएलः कोलकाता बनाम बंगलौर

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए
आईपीएल में शनिवार को दूसरे मुक़ाबले में कोलकाता का सामना बैंगलोर से होगा.
कोलकाता अपने मैदान पर यह मैच खेल रही है. अपने पहले मुक़ाबले में कोलकाता ने मुंबई इंडियंस को बेहद आसानी से 7 विकेट से मात दी थी
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने इस मुक़ाबले 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी.
अपना गेंदबाज़ी एक्शन सुधारकर वापसी कर रहे सुनील नारायण कुछ दबाव में हैं, लेकिन उनका फ़ॉर्म में लौटना तय है.

इमेज स्रोत, PTI
दूसरी तरफ़ बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली विश्व कप में वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके जैसी उनसे उम्मीदें थीं.
बैंगलोर की कामयाबी का रास्ता विराट के बल्ले की गरज से ही साफ़ होगा.
विराट के अलावा एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल बैंगलोर की ताक़त हैं.
गेल तो अकेले ही काफ़ी हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरतंरता का अभाव रहता हैं. दिनेश कार्तिक और मनविंदर बिस्ला भी उपयोगी बल्लेबाज़ हैं.
वहीं कोलकाता पिछले 14 मैच जीत चुकी है. ऐसे में बैंगलोर के पास भले ही बड़े-बड़े नाम हों, लेकिन जीत के लिए उन्हें काम भी बड़ा ही करना होगा.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>













