पंजाब को दी राजस्थान ने मात

IPL, RAJASTHAN ROYALS

इमेज स्रोत, PTI

आईपीएल के तीसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 26 रन से हरा दिया.

पुणे में खेले गए मैच में राजस्थान ने पंजाब के सामने पहले खेलते हुए 163 रन का लक्ष्य रखा था.

राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 162 रन बनाए लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ़ 136 रन बना सकी.

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लिए स्टीवन स्मिथ ने 33, दीपक हुड्डा ने 30 और फ़ॉकनर ने 46 रन बनाए.

अनुरीत सिंह ने पंजाब के लिए 3 विकेट लिए.

नहीं चले सहवाग

IPL, PLAYER

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, मैच से पहले खिलाड़ियों ने कॉमेंटेटर रिची बेनो को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.

पंजाब की शुरुआत बेहद ख़राब रही. वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद पर आउट हो गए.

मुरली विजय ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 37 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. पंजाब के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे.

अक्षर पटेल और बेली ने 24-24 रन बनाए वहीं मिलर ने 23 रन बनाए.

बल्लेबाज़ी में कमाल दिखाने वले फ़ॉकनर ने तीन विकेट भी लिए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>