नए इरादों के साथ उतरेगी कोलकाता

आईपीएल-8, गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए

आईपीएल-8 में मंगलवार को भी केवल एक ही मुक़ाबला खेला जाएगा.

जीत के रथ पर सवार चेन्नई सुपर किंग्स अपने ही मैदान पर पिछली चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करेगी.

चेन्नई की टीम ने अपने आपको सुपर किंग्स साबित करते हुए अभी तक हुए छह में से पांच मुक़ाबलों को अपने नाम किया है.

दूसरी तरफ़ जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.

फॉर्म में वापस

कोलकाला, आईपीएल टीम

इमेज स्रोत, PTI

वह छह में से तीन मैच हार चुकी है और केवल दो में उसे जीत हासिल हुई.

इसके अलावा बीते रविवार को उसका सामना राजस्थान रॉयल्स से उसके अपने ही मैदान ईडन गार्डंस में होना था लेकिन एक भी गेंद खेले बिना ही मैच बारिश की भेंट चढ़ गया.

चेन्नई की टीम के लिए राहत की बात ये है कि अब उसके ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंद के साथ फॉर्म में वापस आ गए हैं.

पंजाब के ख़िलाफ़ खेले गए पिछले मुक़ाबले में उन्होंने केवल 22 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

इनमें कप्तान जॉर्ज बैली और डेविड मिलर जैसे धुरंधर बल्लेबाज़ों के विकेट भी शामिल हैं.

धोनी की चिंता

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Getty

चेन्नई के तेज़ गेंदबाज़ आशीष नेहरा का कहर भी जमकर विरोधी टीमों पर टूटा है. वह अपने अनुभव के दम पर अभी तक 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

उनका बख़ूबी साथ देते हुए मोहित शर्मा भी पांच विकेट ले चुके हैं. ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी आठ विकेट हासिल कर चुके हैं.

कुल मिलाकर सभी गेंदबाज़ मिल-जुलकर कप्तान धोनी की चिंता दूर कर रहे हैं. धोनी तो खुले दिल से कह भी चुके हैं कि आशीष नेहरा का अनुभव मायने रखता है.

बड़ा स्कोर

आईपीएल चेन्नई

इमेज स्रोत, PTI

बल्लेबाज़ी में कभी मैक्कुलम तो कभी सुरेश रैना तो कभी ड्वेन स्मिथ और कभी ख़ुद धोनी परिस्थितियों को संभाल लेते हैं.

इस टीम ने पिछले मैच में अपने गेंदबाज़ों के दम पर पंजाब को निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर केवल 95 रन बनाने दिए.

इससे पहले उनके बल्लेबाज़ों ने केवल तीन विकेट खोकर 192 रन जैसा बड़ा स्कोर भी बनाया.

चेन्नई ने पंजाब को 97 रन से हराया जो उसकी आईपीएल में अब तक की सबसे बड़े अंतर वाली जीत थी.

गेंदबाज़ी परीक्षण

चेन्नई सुपर किंग्स

इमेज स्रोत, PTI

कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर अपने जादुई स्पिनर सुनील नारायन पर संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन का आरोप लगने के बाद बेहद दुखी हैं.

सुनील नारायन अब गेंदबाज़ी परीक्षण की तैयारी में जुटे हैं. कोलकाता पर बारिश की मार सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ खेले गए मैच पर भी पड़ी थी.

उस मैच में कोलकाता डकवर्थ-लूइस नियम के आधार पर 16 रन से हारा जबकि जीत के लिए उसके सामने 12 ओवर में 118 रनों का लक्ष्य था.

मनीष पांडेय पिछले आईपीएल में जमकर चमके थे, इस बार वह गुमनाम से हैं. यह इस आईपीएल का एक बड़ा मुक़ाबला है.

कोलकाता और चेन्नई इससे पहले 15 बार आमने-सामने हुए हैं जिसमें नौ बार चेन्नई और पांच बार कोलकाता ने बाज़ी मारी हैं.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>