मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब की हार

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, PTI

आईपीएल-8 में सोमवार को केवल एक मुक़ाबला खेला गया जिसमें सनराइज़र्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को उसी के मैदान मोहाली में 20 रन से मात दी.

पंजाब के सामने जीत के लिए केवल 151 रनों का लक्ष्य था लेकिन स्टार खिलाड़ियों से सजी-धजी उसकी टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी.

पंजाब की टीम ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए हैदराबाद के ख़िलाफ़ वीरेंद्र सहवाग को आराम दिया लेकिन इसके बावजूद टीम के सितारे गर्दिश में ही रहे.

मुरली विजय 12 रन बनाकर रन आउट हुए तो कप्तान जॉर्ज बैली केवल 22 रन ही बना सके.

विकेट कीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने 42 रन बनाकर कुछ संघर्ष ज़रूर किया लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला और उनके बाद विकेट पर कोई टिक भी नहीं सका.

हैदराबाद के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने 19 रन देकर तीन और भुवनेश्वर कुमार ने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए.

इससे पहले कप्तान डेविड वॉर्नर के 58 और नमन ओझा के 28 तथा हेनरी क़ेस के 30 रनों की मदद से हैदराबाद ने छह विकेट खोकर 150 रन बनाए.

मिचेल जॉनसन ने 39 रन देकर दो और अक्षर पटेल ने 25 रन देकर दो विकेट लिए.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक </caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link>और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>