विजयपथ पर बढ़ती चेन्नई के सामने कोलकाता

इमेज स्रोत, PTI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
आईपीएल-8 में गुरुवार को भी केवल एक ही मैच खेला जाएगा.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स ईडन गार्डंस पर मेज़बान कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना करेगी.
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर निश्चित रूप से अपने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन से खुश होंगे जिन्होंने पिछले मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज़ों को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर केवल 134 रन ही बनाने दिए थे.
बड़ा स्कोर

इमेज स्रोत, PTI
इसके बावजूद उनके बल्लेबाज़ों ने गेंदबाज़ों की मेहनत पर पानी फेर दिया और टीम को केवल दो रन से हार का सामना करना पड़ा.
एक समय जब चेन्नई का स्कोर 4.4 ओवर में एक विकेट खोकर 42 रन था तब लग रहा था कि कोलकाता के ख़िलाफ बड़ा स्कोर बनने जा रहा है.
लेकिन चाइनामैन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ ब्रैड हॉज ने चार ओवर में केवल 18 रन दिए और एक विकेट अपने नाम किया.
कसी गेंदबाज़ी

इमेज स्रोत, PTI
ब्रैड हॉज अपना पहला ही मैच खेल रहे थे. उनके अलावा आंद्रे रसेल ने भी चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए.
पीयूष चावला ने भी ऐसी ही गेंदबाज़ी की और उन्होंने 26 रन देकर दो विकेट लिए.
इन तीनों गेंदबाज़ों की कसी गेंदबाज़ी के सामने सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ड्वेन ब्रावो और रवींद्र जडेजा जैसे जाने-माने बल्लेबाज़ों के पांव जैसे बंध से गए.
सही दांव

इमेज स्रोत, PTI
कोलकाता अब सात में से चार मैच हार चुकी हैं और केवल दो जीती हैं जबकि उसका एक मैच बारिश में धुला था.
चेन्नई की टीम ने पिछले मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का एक अलग ही रूप देखा.
उन्होंने 134 रन जैसे छोटे स्कोर का बचाव करने के लिए अपने सात गेंदबाज़ों का उपयोग किया. दांव सही बैठा और कोलकाता जाल में फंस गया.
ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट लेकर अपना कमाल दिखाया तो आर अश्विन ने तो केवल पांच रन देकर दो विकेट लिए.
अंतिम ओवर

इमेज स्रोत,
कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर चेन्नई के ख़िलाफ अपना खाता भी नही खोल सके.
उथप्पा 39 रनों की अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नही बदल सके.
रेयान डुश्काटे ने अंतिम ओवर में चौके-छक्के लगाकर संमा बांधा लेकिन हार तो फिर भी हार है.
मनीष पांडेय और यूसुफ पठान भी जब तक बड़ा स्कोर नही बनाएंगे कोलकाता की मुश्किलें हल नहीं होगी.
कोलकाता के बल्लेबाज़ों को चेन्नई के ख़िलाफ दिल तोड़ देने वाली हार को भूलकर खेलना होगा वर्ना चेन्नई तो जीत के रथ पर सवार है ही.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>














