जीत की कगार पर हारा कोलकाता नाइट राइडर्स

गौतम गंभीर

इमेज स्रोत, AFP

मंगलवार को आईपीएल-8 में खेले गए एकमात्र मुक़ाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने नाटकीय अंदाज़ में कोलकाता नाइट राइडर्स को दो रन से मात दी.

कोलकाता के सामने जीत के लिए केवल 135 रनों का लक्ष्य था लेकिन इसे हासिल करने में भी टीम का दम फूल गया और वो 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 132 रन ही बना सकी.

सलामी बल्लेबाज़ रॉबिन उथप्पा ने 17 गेंदों पर 39 रन बनाए लेकिन कप्तान गौतम गंभीर अपना खाता भी नहीं खोल सके.

मनीष पांडे ने 15, सूर्य कुमार यादव ने 16 और यूसूफ़ पठान ने 13 रन बनाए.

वैसे डकोस्ते ने अंतिम ओवर में कुछ चौक्के-छक्के लगाकर रंग जमाया और वो 38 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन हार को नहीं टाल सके.

चेन्नई के ड्वेन ब्रावो ने 22 रन देकर तीन, मोहित शर्मा ने 24 रन देकर एक और आर अश्विन ने केवल पांच रन देकर दो विकेट चटकाए.

महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत,

इससे पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए.

डूप्लेसिस ने नाबाद 29 और ड्वेन स्मिथ ने 25 रन बनाए.

ये चेन्नई की सात मैचों में छठी जीत है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>