श्रीनिवासन को लगा एक और झटका

इमेज स्रोत, BCCI
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
बड़ौदा क्रिकेट संघ ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में बोर्ड के सदस्य संजय पटेल समेत तीन सदस्यों की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी.
बड़ौदा क्रिकेट संघ के इस फ़ैसले को बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के लिए एक और बड़ा झटका माना जा रहा है.
पटेल को श्रीनिवासन का क़रीबी माना जाता है.
प्रबंध समिति ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में संजय पटेल, अरुण गांधी और सचिन दल्वी की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दी है.
पटेल ने संघ की प्रबंध समिति के फ़ैसले के ख़िलाफ़ अदालत जाने का फ़ैसला किया है.
अनुराग ठाकुर ने खोला मोर्चा

इमेज स्रोत, PTI
वहीं सोमवार को बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने एन श्रीनिवासन को एक खुला ख़त लिखकर कहा कि इस बारे में उन्हें पहले क्यों नहीं बताया गया जबकि वो और श्रीनिवासन लंबे समय तक साथ काम करते रहे थे.
ठाकुर ने आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन के उस पत्र का जवाब दिया था जिसमें कहा गया था कि अनुराग ठाकुर को कथित सटोरिए करण गिल्होत्रा के साथ देखा गया था.
इन सब बातों को लेकर जाने माने खेल पत्रकार अयाज़ मेमन का मानना है कि काफी हद तक यह सब बोर्ड के चुनाव से पहले ही चल रहा था.
अब इससे साफ ज़ाहिर हो गया है कि बीसीसीआई के अंदरूनी कमरों में क्या चल रहा है, जो उसकी छवि के लिए ठीक नहीं है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> आप यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












