आईपीएल से वापसी के इंतज़ार में सितारे

इमेज स्रोत, AFP Getty Images
- Author, आदेश कुमार गुप्त
- पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिन्दी के लिए
विश्व कप क्रिकेट के बाद अब दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ी आईपीएल के आठवें सीज़न में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं.
इस बार कुछ खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी वापसी करने के लिए भरपूर कोशिश भी करेंगे. इनमें सबसे बड़ा नाम युवराज सिंह का है.
टेस्ट टीम में भले ही उनकी वापसी न हुई हो लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में वो एक बड़ा नाम हैं. युवराज इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे.
पढ़ें विस्तार से

इमेज स्रोत, PTI
अब तक युवराज सिंह आईपीएल के 84 मैचों में 1851 रन बना चुके हैं. उनके खाते में 34 विकेट भी हैं.
युवराज सिंह आखिरी बार भारत के लिए पिछले साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप फाइनल में श्रीलंका के ख़िलाफ खेले थे.
वीरेंद्र सहवाग अपनी क्षमताओं को लेकर किसी परिचय के मोहताज नही हैं.
कभी दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान रहे सहवाग अब पंजाब के लिए आईपीएल खेल रहे हैं.
वापसी की कोशिश

इमेज स्रोत, AFP
सहवाग अभी तक आईपीएल के 96 मैचों में दो शतक की मदद से 2629 रन बना चुके हैं.
सहवाग अंतिम बार भारत के लिए साल 2013 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेले थे.
लेग स्पिनर अमित मिश्रा भी भारतीय टीम में वापसी की कोशिश करेंगे. अमित मिश्रा अभी तक आईपीएल के 86 मैचों में 102 विकेट ले चुके हैं.
एकदिवसीय सिरीज़

इमेज स्रोत, BBC World Service
इस सीज़न में अमित मिश्रा दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलेंगे.
वह पिछले साल ही भारत दौरे पर आई वैस्टइंडीज़ टीम के ख़िलाफ वनडे सिरीज़ खेले थे.
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के दावे को भी नकारा नही जा सकता.
गंभीर तो पिछले साल आईपीएल विजेता टीम के भी कप्तान रहे हैं. आईपीएल में वह 104 मैचों में 2806 रन बना चुके हैं.
धोनी के बाद

इमेज स्रोत, PTI
गंभीर आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल थे. रिद्धिमान साहा आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे.
अब क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, इसलिए विकेटकीपर के तौर पर उनकी जगह लेने के लिए अब भारत के विकेटकीपर- बल्लेबाज़ो में जमकर प्रतिद्वंद्विता होगी.
साहा पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ टेस्ट सिरीज़ खेले थे.
आईपीएल में वो 64 मैचों में विकेट के पीछे 23 कैच पकड़ चुके हैं और नौ स्टम्प भी उड़ा चुके हैं. उन्होंने 804 रन भी बनाए हैं.
किंग्स इलेवन

इमेज स्रोत, PTI
रॉबिन उथप्पा कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नज़र आएंगे. वह अभी तक 107 मैचों में 2632 रन बना चुके हैं.
विकेट के पीछे उन्होंने 49 कैच पकड़े हैं और 17 स्टम्प किए हैं.
रॉबिन उथप्पा ने भारत के लिए अपना आखिरी एकदिवसीय मैच साल 2014 में रांची में श्रीलंका के ख़िलाफ खेला था.
मुरली विजय किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी हैं. इससे पहले वो दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी अपना जलवा दिखा चुके हैं.
नियमित सदस्य

इमेज स्रोत, PTI
मुरली विजय पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट मैचों में बेहद कामयाब रहे थे. वो आईपीएल में अभी तक 75 मैचों में 1807 रन बना चुके हैं.
अब उनकी नज़रें एकदिवसीय टीम में जगह बनाने पर है. प्रज्ञान ओझा कभी भारत की टेस्ट टीम के नियमित सदस्य हुआ करते थे.
उन्हें दोषपूर्ण गेंदबाज़ी एक्शन का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ा. अब वो क्लीन चिट पाकर आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे.
वरुण एरोन

इमेज स्रोत, AFP
ओझा अभी तक 91 आईपीएल मैचों में 89 विकेट ले चुके हैं.
उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ खेला था जो सचिन तेंदुलकर का भी आखिरी टेस्ट मैच था.
भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद लगाने वालों में तेज़ गेंदबाज़ वरुण एरोन भी हैं.
वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम में शामिल हैं. वो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारतीय टीम में शामिल थे.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












