बीसीसीआई में सचिन और गांगुली की एंट्री

इमेज स्रोत, PTI
सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सलाहकार समिति में शामिल होंगे. बोर्ड ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
ये तीनों दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट के तकनीकी मुद्दों पर अपनी राय देंगे.
बीसीसीआई के सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, "सचिन तेंदुलकर, लक्ष्मण और सौरव गांगुली का सलाहकार समिति में स्वागत है. ये हमारा सौभाग्य है कि हमें आप तीनों का मार्गदर्शन और सलाह मिलेगी."
रिटाययर होने के बाद ये पहला मौक़ा है जब सचिन तेंदुलकर बीसीसीआई से औपचारिक तौर पर जुड़ रहे हैं.

वो आईपीएल की मुंबई टीम के मेंटर रह चुके हैं. दूसरी ओर सौरव गांगुली लगातार कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं.
मीडिया में उनके भारतीय टीम के कोच बनने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <bold><link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link></bold> कर सकते हैं. आप हमें <bold><link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link></bold> और <bold><link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link></bold> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)








