रवि शास्त्री टीम इंडिया के निदेशक बने रहेंगे

इमेज स्रोत, Reuters
पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया गया है.
बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि रवि शास्त्री अब भारतीय टीम के अंतरिम कोच की भूमिका में नज़र आएंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रेस विज्ञप्ति में ठाकुर के हवाले से कहा गया है कि वे बांग्लादेश दौरे के लिए भी भारतीय टीम के निदेशक बने रहेंगें.
10 जून से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे के लिए बी. अरुण को गेंदबाजी का सहायक कोच नियुक्त किया गया है.
राहुल पर फ़ैसला

इमेज स्रोत, AFP
बल्लेबाजी के सहायक कोच संजय बांगड़ होंगे. बांग्लादेश दौरे में एक टेस्ट मैच और तीन एकदिवसीय मैच होंगे.
भारतीय क्रिकेट की चैंपियन तिकड़ी सचिन तेंडुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण कोसोमवार को बीसीसीआई की नवगठित सलाहकार समिति में शामिल किया गया.
ठाकुर का कहना है कि सबको समिति में शामिल नहीं किया जा सकता है लेकिन राहुल द्रविड़ के नाम पर जल्द ही फ़ैसला हो जाएगा.
<bold>(बीबीसी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>












