शास्त्री भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर नियुक्त

रवि शास्त्री

इमेज स्रोत, PTI

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में भारत की एकतरफ़ा हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने वनडे सिरीज़ के लिए पूर्व कप्तान रवि शास्त्री को डायरेक्टर नियुक्त किया है.

बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार रवि शास्त्री को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में भारतीय क्रिकेट टीम की पूरी देखरेख और गाइड की ज़िम्मेदारी दी गई है.

पहली बार नहीं है कि रवि शास्त्री को 'संकटमोचक' के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है.

2007 विश्व कप में पहले दौर में ही भारतीय टीम की विदाई के बाद उन्हें क्रिकेट मैनेजर नियुक्त किया गया था.

फ्लेचर पद पर कायम

बीसीसीआई के अनुसार डंकन फ्लेचर मुख्य कोच की भूमिका में बने रहेंगे, हालांकि फ़ील्डिंग कोच ट्रेवर पेन्नी और गेंदबाज़ी कोच जो डावेस को वनडे सिरीज़ के लिए 'विश्राम' दिया गया है.

डंकन फ्लेचर

इमेज स्रोत, AP

पूर्व ऑलराउंडर संजय बांगड़ और तेज़ गेंदबाज़ भारत अरुण को वनडे सिरीज़ के लिए बतौर सहायक कोच इंग्लैंड भेजा जा रहा है. आर श्रीधर को फ़ील्डिंग कोच की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

इंग्लैंड दौरे में भारतीय टीम के प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. पांच मैंचों की टेस्ट सिरीज़ में मेजबान टीम 3-1 से विजयी रही. आखिरी के दो टेस्ट में भारत को पारी की हार झेलनी पड़ी थी.

पांच मैंचों की वनडे सिरीज़ का पहला मुक़ाबला 25 अगस्त को ब्रिस्टल में खेला जाएगा.

<bold>(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2014/08/140818_pakistan_envoy_meeting_separatists_pkp.shtml" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>