भारतीय टीम घोषित, अमित मिश्रा की वापसी

इमेज स्रोत, Getty

श्रीलंका के ख़िलाफ़ आगामी टेस्ट सिरीज़ के लिए गुरुवार को भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है.

विराट कोहली की कप्तानी में घोषित 15 सदस्यीय टीम में अमित मिश्रा की वापसी हुई है. बांग्लादेश दौरे के लिए चुने गए करण शर्मा को टीम में जगह नहीं मिल सकी है.

12 अगस्त से 1 सितंबर के बीच खेली जाने वाली इस सिरीज़ में 3 टेस्ट मैच होंगे.

मिश्रा की वापसी

इमेज स्रोत, BBC World Service

अमित मिश्रा की चार साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है.

चयन समिति की बैठक के संवाददाता सम्मेलन में चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल ने कहा कि करण शर्मा और मोहम्मद शमी फिट नहीं हैं और इस कारण श्रीलंका दौरे के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर के नाम के पर भी चर्चा नहीं हुई.

अमित मिश्रा

इमेज स्रोत, AFP

कमज़ोर गेंदबाज़ी के महेंद्र सिंह धोनी के बयान पर पाटिल ने कहा, "धोनी भारतीय टीम के वरिष्ठ हैं और उन्हें ऐसी राय जाहिर करने का अधिकार है."

इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कहा है कि विराट कोहली प्रेक्टिस के लिए चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया 'ए' के ख़िलाफ़ अनिधिकृत टेस्ट में भारत 'ए' की तरफ से खेलेंगे.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक </caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>करें. <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>