सुप्रीम कोर्ट जाएगा इंडिया सीमेंट्स

इमेज स्रोत, AFP
आईपीएल की दो टीमों पर दो साल के प्रतिबंध लगने के ख़िलाफ़ चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाने की योजना बना रही है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड ने जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों पर विचार-विमर्श के बाद तय किया है कि राहत के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया जाए.

इमेज स्रोत, AFP GETTY
सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में सट्टेबाज़ी की जांच के लिए पूर्व प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई थी जिसने चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है.
गुरुनाथ मयप्पन चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक हैं जो आईसीसी अध्यक्ष एन श्रीनिवासन के दामाद भी हैं.

इमेज स्रोत, AP
इस बीच बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने कहा है कि वे जस्टिस लोढ़ा समिति के फ़ैसले का सम्मान करेंगे.
बीसीसीआई की एक विज्ञप्ति में डालमिया के हवाले से कहा गया है, ''बीसीसीआई न्यायिक फ़ैसलों का सम्मान करने के लिए प्रतिबद्ध है, वो पूरी रिपोर्ट पढ़ने के बाद आगे कुछ कहेगी.''
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












