बुल्गारिया का भारोत्तोलक मृत पाया गया

इमेज स्रोत, Getty Images
बुल्गारिया के 35 वर्षीय भारोत्तोलक मिलन डोबरेव का शव उनके कमरे में मिला है.
आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मौत की वजह का पता नहीं चल सका है. शव पर किसी तरह की हिंसा के निशान नहीं मिले हैं.
अोलंपिक का स्वर्ण

इमेज स्रोत, Reuters
डोबरेव ने 2004 के एथेंस ओलंपिक में 94 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था.
उनकी मौत से बुल्गारिया के भारोत्तोलन को एक और ज़ोरदार झटका लगा है.
शुक्रवार को ही बुल्गारिया की राष्ट्रीय भारोत्तोलन टीम के 11 सदस्य प्रतिबंधित दवाएं लेने के दोषी पाए गए थे.
यह घटना ऐसे समय हुई है जब कुछ हफ़्तों के बाद ही यूरोपीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप होने को है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>








