जीतू राय ने रियो ओलंपिक में जगह पक्की की

इमेज स्रोत, Getty
भारतीय निशानेबाज़ जीतू राय ने विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीत कर रियो में होने वाले 2016 के ओलंपिक खेलों के क्वालिफ़ाई कर लिया है.
रियो ओलंपिक में अपनी जगह पक्की करने वाले वो पहले भारतीय निशानेबाज़ हैं.
स्पेन के ग्रानाडा में चल रही 51वीं विश्व निशानेबाज़ी चैंपियनशिप में पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में जीतू ने रजत पदक जीता.
ख़ास बात ये है कि लखनऊ के रहने वाले जीतू राय बस थोड़े से अंतर से ही स्वर्ण पदक हासिल करने से चूक गए.
दो बार के ओलंपिक चैंपियन और वर्ल्ड रिकॉर्डधारी दक्षिण कोरिया के जिन जिनगोह ने 192.3 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया तो जीतू का स्कोर 191.1 रहा.
एक अन्य ओलंपिक चैंपियन चीन के पांग वेई को तीसरे स्थान के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
जीतू राय आईएसएएसएफ़ की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं. इस साल ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था.
इस साल अब तक वो पांच अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












