डबल ट्रैप निशानेबाजी में रजत और कांस्य

इमेज स्रोत, Getty
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में महिलाओं की डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की श्रेयसी सिंह ने रजत पदक जीता है.
वहीं इस मुकाबले में स्वर्ण पदक इंग्लैंड की शारलोट केरवुड के हाथ लगा. उन्होंने 94 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि श्रेयसी का स्कोर 92 रहा.
इंग्लैंड की रेचेल पेरेश ने कांस्य पदक हासिल किया.
इस स्पर्धा में शामिल एक अन्य निशानेबाज वर्षा वर्मा पांचवें स्थान पर रहीं, उन्होंने 88 अंक हासिल किए.
वहीं पुरुषों की डबल ट्रैप निशानेबाजी स्पर्धा में भारत के मोहम्मद असब ने कांस्य पदक हासिल किया.
भारत अब तक 19 पदकों के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. इसमें पांच स्वर्ण, आठ रजत और छह कांस्य पदक शामिल हैं.
वहीं इस तालिका में पहले पायदान पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे पर इंग्लैंड और तीसरे पर मेज़बान स्कॉटलैंड है.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>












