अभिनव बिंद्रा ने गोल्ड पर निशाना साधा

इमेज स्रोत, AFP

ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 10 मीटर एयरराइफ़ल में भारत के अभिनव बिंद्रा ने स्वर्ण पदक जीत लिया है.

भारत के रवि कुमार चौथे नंबर पर रहे. हालाँकि वे शुरू में नंबर एक पर थे.

बांग्लादेश के अब्दुल्लाह बाकी दूसरे नंबर पर रहे और रजत पदक जीता.

इंग्लैंड के डेनियर रिवर्स ने कांस्य पदक जीता.

बिंद्रा ने 205.3 अंकों के साथ नंबर एक पर रहे. बांग्लादेश के अब्दुल्लाह बाकी का स्कोर रहा 202.1 और वे दूसरे नंबर पर रहे.

मलाइका को रजत पदक

इससे पहले भारत की मलाइका गोयल ने 10 मीटर एयर पिस्टल मुक़ाबले में राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता था.

सिंगापुर की टेओ शन शिए ने मुक़ाबले में स्वर्ण जीता. क्वॉलिफ़ाइंग दौर में शीर्ष पर रहीं हिना सिद्धू सातवें स्थान पर रहीं.

इमेज स्रोत, AFP

इस प्रदर्शन से सभी को चौंकाने वाली मलाइका गोयल सिर्फ़ 16 साल की हैं. फ़ाइनल में गोयल का स्कोर 197.1 रहा.

इसके साथ ही इन खेलों में भारत दो स्वर्ण, चार रजत और दो काँस्य पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है.

प्वाइंट्स

ग्लासगो में हो रही इस प्रतियोगिता के क्वॉलिफ़ाइंग दौर में गोयल चौथे स्थान पर थीं. उसमें उनके 378 प्वॉइंट्स थे.

मलाइका ने 2012 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में रजत पदक जीता था.

क्वॉलिफ़ाइंग दौर में हिना सिद्धू शीर्ष पर रहीं थीं. मगर 12 शॉट्स के बाद सिद्धू मुक़ाबले से बाहर हो गईं. वह सातवें स्थान पर रहीं.

सिद्धू ने पिछले साल जर्मनी के म्यूनिख में हुए विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था. एयर पिस्टल मुक़ाबले में किसी भारतीय महिला का वो पहला स्वर्ण पदक था.

संतोषी मात्सा

इमेज स्रोत, AP

इसके अलावा संतोषी मात्सा ने वेटलिफ़्टिंग में महिलाओं के 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता.

स्वर्ण नाइजीरिया की चिका अमलाहा को मिला जबकि भारत की स्वाति सिंह चौथे स्थान पर रहीं. संतोषी ने कुल 188 किलो वज़न उठाया.

<bold>(बीबीसी हिंदी का <link type="page"><caption> एंड्रॉयड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi&hl=en" platform="highweb"/></link> डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी जुड़ सकते हैं.)</bold>