अमरीकी बास्केटबॉल टीम के मालिक की नस्ली टिप्पणी से हंगामा

इमेज स्रोत, AP
अमरीकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) एक शिकायत की जांच कर रहा है, जिसमें लॉस एंजेल्स क्लिपर्स टीम के मुखिया पर नस्ली टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है.
एक सेलिब्रिटी समाचार <link type="page"><caption> वेबसाइट टीएमज़ेड</caption><url href="http://www.tmz.com" platform="highweb"/></link> पर पोस्ट की गई ऑडियो क्लिप में टीम के मालिक डोनाल्ड स्टर्लिंग को एक महिला से यह कहते हुए सुना गया है कि वो अश्वेत लोगों के साथ अपने जुड़ाव को प्रसारित न करे और ना ही उन्हें खेलों में ले आए.
एनबीए ने इस टिप्पणी को ''चिंतनीय और अपमानजनक'' करार दिया है.
हालांकि बाद में स्टर्लिंग ने टीएमज़ेड से कहा कि रिकॉर्डिंग में आए विचार उनके नहीं हैं.
टीएमज़ेड ने शुक्रवार को अपनी वेबसाइट पर <link type="page"><caption> 10 मिनट की इस ऑडियो रिकॉर्डिंग</caption><url href="http://www.tmz.com/2014/04/26/donald-sterling-clippers-owner-black-people-racist-audio-magic-johnson/" platform="highweb"/></link> को प्रसारित किया था.
कथित रूप से यह बातचीत उसके तुरंत बाद की है, जब उक्त महिला ने बास्केटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी मैजिक जॉन्सन के साथ अपनी तस्वीर इंटरनेट पर पोस्ट की थी.
रिकॉर्डिंग में जिस व्यक्ति की आवाज़ है, वो मैजिक जॉन्सन को विशेष रूप से संदर्भित करते हुए कह रहे हैं, ''उन्हें मेरे मैचों में मत लाओ, ठीक है?''
<link type="page"><caption> ब्रितानी स्कूलों में नस्लभेद के 88 हजार मामले</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/news/2012/05/120523_britain_racism_schools_va.shtml" platform="highweb"/></link>
'दोबारा नहीं जाऊंगा'
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि कैसे और कब यह बातचीत रिकॉर्ड की गई.
एक बयान में एनबीए के प्रवक्ता माइक बास ने कहा, '''टीएमज़ेड से प्राप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग के बारे में हम पूरी जांच कर रहे हैं.''
''रिकॉर्डिंग में सुनाई दे रही टिप्पणी बहुत चिंतनीय और अपमानजनक है, लेकिन इसके अलावा हमारे पास और कोई जानकारी नहीं है.''
मैजिक जॉन्सन ने ट्विटर पर कहा है, ''डोनाल्ड स्टर्लिंग जब तक टीम के मालिक हैं, मैं क्लिपर्स के मैच में दोबारा नहीं जाउंगा.''
<link type="page"><caption> टीएमज़ेड स्पोर्ट्स</caption><url href="http://www.tmz.com/2014/04/26/donald-sterling-clippers-statement-racist-tmz-sports/" platform="highweb"/></link> में एक प्रकाशित एक संयुक्त बयान में स्टर्लिंग और क्लिपर्स ने कहा, ''हमने टीएमज़ेड पर जारी एक वीडियो क्लिप के बारे में सुना है. हम नहीं जानते कि यह कहां तक सही है या इसके साथ कोई छेड़-छाड़ तो नहीं हुई है.''
''स्टर्लिंग इस बात पर दृढ़ हैं कि रिकॉर्डिंग में जो कुछ है वो सही नहीं है और न ही ये उनके विचारों, विश्वास और भावनाओं को प्रदर्शित करता है. वो जैसा सोचते हैं और जिस तरह उन्होंने अपना जीवन जिया है, यह ठीक उससे उलट है.''
बयान में कहा गया है, ''वो इस बात से दुखी हैं कि इस तरह की भावनाओं को उनके साथ जोड़ा गया और वो किसी भी ऐसे व्यक्ति से माफी मांगते हैं, जिसकी भावनाएं आहत हुई हैं.''
डोनाल्ड स्टर्लिंग ने लॉस एंजेल्स क्लिपर्स बास्केटबॉल टीम को 1981 में ख़रीदा था.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां <link type="page"><caption> क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>












