WPL: महिला प्रीमियर लीग का ख़िताब मुंबई इंडियंस के नाम

मुंबई इंडियंस

इमेज स्रोत, Pankaj Nangia/Getty Images

महिला प्रीमियर लीग के पहले सीज़न का ख़िताब मुंबई इंडियंस ने जीत लिया है.

टूर्नामेंट के फ़ाइनल मुक़ाबले में मुंबई ने दिल्ली को 7 विकेट से हरा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 132 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे नैट सिवर-ब्रंट की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई ने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. सिवर-ब्रंट प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं.

नैट सिवर ब्रंट ने 55 गेंदों पर 60 रन बनाए. हालांकि, मुंबई इंडियंस की शुरुआत कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं.

चौथे ओवर में हेली मैथ्यूज़ जेस जोनासेन ने पवेलियन लौटाया. इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और नैट सिवर-ब्रंट के बीच अच्छी साझेदारी देखने को मिली. हरमनप्रीत कौर 37 रन बनाकर रन आउट हुईं.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

महिला प्रीमियर लीग

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया था 132 रन का लक्ष्य

इससे पहले शिखा पांडेय और राधा यादव की आख़िरी के ओवरों में शानदार बल्लेबाज़ी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 132 रन का लक्ष्य दिया था.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही. मुंबई इंडियंस की गेंदबाज इसी वॉन्ग ने दूसरे ही ओवर में एक के बाद एक दो विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका दे दिया.

इसके बाद से ही दिल्ली कैपिटल्स टीम संभल नहीं सकी और लगातार विकेट गिरते रहे. लेकिन आख़िर के ओवरों में शिखा पांडेय और राधा यादव की जोड़ी ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए तेजी से रन जुटाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. दोनों ने ही 27-27 रन बनाए.

दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ख़राब रही

दिल्ली कैपिटल्स की ओपनर शेफ़ाली वर्मा महज़ 11 रन बनाकर आउट हो गईं. इसी वॉन्ग की गेंद पर वो आसान सा कैच थमा बैठीं.

शेफ़ाली की जगह पर आई ऐलिस कैप्सी अभी एक ही गेंद खेल सकी थीं कि वॉन्ग की दूसरी ही फुलटॉस गेंद पर बिना खाता खोले कैच थमा बैठीं.

जेमिमा रोड्रिग्ज भी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं और वॉन्ग की गेंद पर आउट हो गईं. मैरिजाने काप ने कप्तान लैनिंग के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की, 18 रन बनाकर वो एमिलिया कर की गेंद पर आउट हो गईं.

एक तरफ से विकेट गिरते रहे तो दूसरी तरफ़ से दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कमान संभाले रखी. लेकिन 35 रन के निजी स्कोर पर लैनिंग रन आउट हो गईं.

इसके बाद अरुंधति रेड्डी बिना खाता खोले आउट हो गईं. जेस जोनासेन महज़ 2 रन बना सकीं. मीनू मणि एक रन और तानिया भाटिया बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं .

लेकिन आख़िर के ओवरों में शिखा पांडेय और राधा यादव की जोड़ी मैदान पर टिकी रही. शिखा पांडेय ने एक छक्के और तीन चौके के दम पर 27 रन बनाए. वहीं राधा यादव ने 2 छक्के और 2 चौके की बदौलत 27 रन बनाए.

महिला प्रीमियर लीग

मुंबई इंडियंस के लिए इसी वॉन्ग और हेली मैथ्यूज़ ने तीन-तीन विकेट चटकाए. एमिलिया कर को एक विकेट हासिल हुआ.

मुंबई इंडियंस की शुरुआत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में यास्तिका भाटिया चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. चौथे ओवर में हेली मैथ्यूज़ जेस जोनासेन ने पवेलियन लौटाया.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले की बल्लेबाज़ी

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है. पहली बार हो रहे इस महिला प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का मुक़ाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से हो रहा है.

दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए याद रखी जाएंगी. डब्लूपीएल के फॉर्मेट के हिसाब से टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम सीधे फ़ाइनल में पहुंची है. वहीं एलिमिनेटर मुक़ाबले में यूपी वॉरियर्स को आसानी से मात देकर मुंबई इंडियंस ने फ़ाइनल में जगह बनाई है.

दोनों ही टीमों की तरफ़ से टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ियों की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स की मेग लैनिंग ने अपनी टीम की तरफ़ से सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. वहीं मुंबई इंडियंस की नैट सिवर ब्रंट ने 272 रन बनाए हैं.

ऑरेंज कैप-पर्पल कैप

टूर्नामेंट में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप दोनों ही विदेशी खिलाड़ियों के पास रहा. दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग के पास जहां ऑरेंज कैप है, वहीं मुंबई इंडियंस की हेली मैथ्यूज़ ने पर्पल कैप पर क़ब्ज़ा जमाया.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)